हाइवे पर टेंपो-बाइक भिड़ी, युवक का सिर फटा, मौके पर ही दम तोड़ा

नेशनल हाइवे 113 पर पाड़ी डूंगरी के पास बुधवार दोपहर लोडिंग टेंपो और बाइक की टक्कर में बाइक चालक पाड़लिया निवासी 19 वर्षीय अरहान पुत्र आजम खां की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक के पीछे बैठे दो दोस्त घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियाें के अनुसार पिकअप की टक्कर से बाइक चालक युवक का पूरा सिर फट गया। पाड़लिया निवासी घायल 16 वर्षीय अरबाज पुत्र आरीफ को दाहोद और 15 वर्षीय अयान पुत्र तुराफ खां एमजी अस्पताल भेजा गया। तीनों दोस्त सागड़ौद में एक शादी में भाग लेकर वापस अपने घर पाड़लिया जा रहे थे कि पाडी डूंगरी के पास सामने से आ रहे टेंपो से जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इसमें अरहान का सिर फट गया, जिससे मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे में अरहान की मौत होने की सूचना परिजनों को देने पर सभी घटनास्थल पहुंचे। सदर थाना पुलिस ने बताया कि इस मामले में मृतक के चाचा नदीमखान की रिपोर्ट पर टेंपाे के नंबरों के आधार पर जीप चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही जीप की तलाश जारी है। मृतक का शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। मामले की जांच सागड़ाैद चौकी प्रभारी युवराज सिंह सौंपी गई है।