Home News Business

सिविल लाइन व शहर के कई क्षेत्रों में दस दिन से पानी की सप्लाई ठप

Banswara
सिविल लाइन व शहर के कई क्षेत्रों में दस दिन से पानी की सप्लाई ठप
@HelloBanswara - Banswara -

शहर के सिविल लाइन सहित कई क्षेत्रों में पिछले 8-10 दिनों से कम दबाव से जलापूर्ति की शिकायत बनी हुई है। इस संबंध में क्षेत्र के लोगाें द्वारा बार-बार जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अभियंताओं को शिकायत करने के बावजूद लोगों की समस्याओं का निराकरण नहीं हो पा रहा है। सिविल लाइन क्षेत्र निवासी लोकेश चौधरी ने बताया कि उन्होंने अंबेडकर सर्किल के पास के सभी क्वाटर्स में पानी की सप्लाई ठीक से नहीं हो रही है और पिछले कुछ दिनों से छत के उपर की

टंकी में पानी आना तो दूर ग्राउंड फ्लोर पर रखी टंकी में भी पानी नहीं आ रहा है। इससे इन क्वाटर्स में निवासरत लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है। चौधरी ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में पीएचईडी के जेईएन हरीश सोलंकी और एईएन दुर्गेश शाह को भी शिकायत की है लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिले हैं और समस्या जस की तस है। इधर शहर के चंद्रपोल गेट के अंदर भावसारवाड़ा में भी कम दबाव से जलापूर्ति की शिकायत लंबे समय से बनी हुई है। लोगों का कहना है कि

पानी की टंकी का मुख्य वाल पूरी तरह से नहीं खोलने से पानी टंकी तक नहीं पहुंच पाता है। गौरतलब है कि बांसवाड़ा शहर में शहरी जलप्रदाय योजना के तहत 18 करोड़ से अधिक की राशि खर्च हो चुकी है लेकिन फिर भी शहर के कई क्षेत्रों को इस योजना का लाभ नहीं मिलने से पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है। जिसका कारण उस परियोजना के तहत काम करने वाले संवेदक द्वारा घटिया कार्य करना रहा है। पानी ठीक से सप्लाई नहीं होने की समस्या के बारे में पूछे जाने पर जेईएन हरीश सोलंकी ने बताया कि वे शिकायत मिलने पर मौके पर गए थे और एक क्वाटर में टूटी हुई पाइप लाइन होने पर उसे बंद करवाया था। शेष में पानी दिया जा रहा है। कहीं कोई दिक्कत है तो उसे ठीक करवा देंगे।

शेयर करे

More news

Search
×