Home News Business

पुनर्वास कॉलोनी के लिए बैठक में मांगे सुझाव

Banswara
पुनर्वास कॉलोनी के लिए बैठक में मांगे सुझाव
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा। परमाणु बिजली घर बनने से विस्थापित हुए लोगों के लिए छोटी सरवन तहसील के हरियापाड़ा गांव में बन रही पुनर्वास कॉलोनी को लेकर सामुदायिक भवन में बैठक हुई। इसमें भूमि अबाप्ति और उपखंड अधिकारी बांसवाड़ा प्रकाशचंद्र रेगर ने हित्बद्ध किसानों, ग्रामीणों को बताया कि नई आवासीय कॉलोनी का निर्माण विस्थापितों के रहने के लिए किया गया है। उन्हें बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने किसानों से पुनर्वास कॉलोनी में और सुविधाओं के लिए सुझाव मांगे! कहा कि ग्रामीण सकारात्मक सोच के साथ प्रोजेक्ट निर्माण में सहयोग करें ताकि उन्हें रोजगार उपलब्ध करवाया जा सके । सरपंच बहादुर सिह, मुकेश मईड़ा और विपश मईड़ा और ग्रामीणों  ने कहा कि सुरक्षा के लिए चार दीवारी बनवाई जाए। पेयजल सप्लाई के लिए पानी की टंकी, 100 बालक बालिकाओं के लिए छात्रावास भवन, गोशाला, कक्षा 10वीं. तक अंग्रेजी माध्यम वाला स्कूल बनाया जाए। साथ ही उन्होंने कॉलोनी में उप स्वास्थ्य केंद्र, डिजीटल लाइब्नीरी खोलने, प्रत्येक विस्थिपित परिवार के एक सदस्य को पावर प्लांट में नौकरी दी जाए। एनपीसीआईएल के मुख्य अभियंता निर्माण सरोज कुमार वर्मा ने बताया कि विस्थाप्तों को अधिक सुविधाएं मुहैया करवाने बैठक रख कर सुझाव मांगे जा रहे हैं। उन्होंने भविष्य में किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विस्थापितों के परिवार में कोई बालक-बालिका आईटीआई करना चाहे तो उसकी फीस का भुगतान किया जाएगा। साथ ही स्किल डवलपमेंट प्रोजेक्ट द्वारा बनाने की व्यवस्था जारी है। इसे आगे आगे सीएसआर योजना के तहत जोड़ा जाएा। इस अक्स पर एनपीसीआईएल के वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता अनिल कुमार गुप्ता, नायन तहसीलदार छोटी सरवन हाफिज मोहम्मद के अलाया एनपीसीआईएल के अधिकारी मौजूद रहे।

शेयर करे

More news

Search
×