Home News Business

विदेश जाने वाले स्टूडेंट-उद्यमी अब 3 माह में ही लगवा सकेंगे प्रीकॉशन डोज

Banswara
विदेश जाने वाले स्टूडेंट-उद्यमी अब 3 माह में ही लगवा सकेंगे प्रीकॉशन डोज
@HelloBanswara - Banswara -

    वैक्सीनेशन : अब तक 9 माह बाद ही लगती थी डोज


    बांसवाड़ा. विदेश यात्रा पर जाने वाले 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों को कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लगने के 9 माह बाद प्रीकॉशन डोज लगाई जाती है। लेकिन अब केंद्र सरकार ने विशेष वर्ग के लोगों के लिए इसकी समय सीमा घटाकर 3 माह कर दी है। इसमें दो कैटेगरी बढ़ाई है। अब डेली वेजेज पर विदेशों में काम करने वाले और व्यापारिक गतिविधियों वालों काे भी इस सुविधा का फायदा मिलेगा। उदयपुर में कोरोना काल में 1400 लोगों ने विदेश जाने के लिए टीका लगवाने का आवेदन किया था। अब विद्यार्थियों, रोजगार, व्यापारिक गतिविधियों, खेलकूद टूर्नामेंट/गतिविधियों में भाग लेने वालों के लिए प्रिकॉशन डोज की समय सीमा 9 माह से 3 माह कर दी है। भारत सरकार के ऑफिशियल डेलिगेशन की विभिन्न प्रकार मीटिंग्स के लिए बाहर जाने वालों के लिए भी यह सुविधा रहेगी। लेकिन घूमने जाने वाले इस छूट के दायरे में नहीं रहेंगे। इनकाे ताे 9 माह बाद ही प्रीकाॅशन डाेज लगाया जाएगा।


    सरकारी काम के लिए विशेष सुविधा : भारत सरकार की ओर से किसी बैठक और अन्य काम के लिए विदेश जाने वाले लोगों को विशेष छूट दी है। इसके तहत कोविन सॉफ्टवेयर में किसी भी प्रकार के वीजा, यात्रा दस्तावेज, अंतरराष्ट्रीय यात्रा करने का प्रमाण अपलोड करने की आवश्यकता नहीं है।

    शेयर करे

    More news

    Search
    ×