Home News Business

राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में हड़ताल: बांसवाड़ा में सरकारी डॉक्टर्स के सामूहिक अवकाश पर असमंजस

Banswara
राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में हड़ताल: बांसवाड़ा में सरकारी डॉक्टर्स के सामूहिक अवकाश पर असमंजस
@HelloBanswara - Banswara -
राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में हड़ताल पर चल रहे निजी अस्पतालों के डॉक्टर्स के समर्थन में बुधवार से प्रदेश के सभी सरकारी डॉक्टर्स भी सामूहिक अवकाश पर रहेंगे, लेकिन बांसवाड़ा जिले में इसे लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। भास्कर ने इसके लिए कई डॉक्टर्स से बात की, लेकिन कोई भी साफ स्थिति नहीं बता पाए। कुछ डॉक्टर्स का कहना है कि संगठन में चर्चा तो हो रही है, लेकिन निर्णय नहीं हो पाया है। कुछ डॉक्टर्स ने बताया कि बुधवार सुबह ही यह तय हो पाएगा कि विरोध करना है या नहीं।

यह स्थिति इसलिए भी बनी हुई है कि जिले में अरिस्दा संगठन है, जिसके अध्यक्ष डॉ दीपक निनामा वर्तमान में पीजी के लिए अवकाश पर उदयपुर हैं। उनके जाने के बाद संगठन के चुनाव भी नहीं हुए हैं। संगठन के कुछ पदाधिकारी भी विरोध को लेकर 50/50 की स्थिति में रहे। पीएमओ डॉ. खुशपाल सिंह ने बांसवाड़ा में बुधवार को विरोध और सामूहिक अवकाश को लेकर इनकार किया है।

शेयर करे

More news

Search
×