राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में हड़ताल: बांसवाड़ा में सरकारी डॉक्टर्स के सामूहिक अवकाश पर असमंजस

यह स्थिति इसलिए भी बनी हुई है कि जिले में अरिस्दा संगठन है, जिसके अध्यक्ष डॉ दीपक निनामा वर्तमान में पीजी के लिए अवकाश पर उदयपुर हैं। उनके जाने के बाद संगठन के चुनाव भी नहीं हुए हैं। संगठन के कुछ पदाधिकारी भी विरोध को लेकर 50/50 की स्थिति में रहे। पीएमओ डॉ. खुशपाल सिंह ने बांसवाड़ा में बुधवार को विरोध और सामूहिक अवकाश को लेकर इनकार किया है।
