Home News Business

जूलूस और शोभायात्रा में माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी

Banswara
जूलूस और शोभायात्रा में माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी
@HelloBanswara - Banswara -

गनोड़ा मोटा गांव थाने में सोमवार को सीएलजी सदस्यों व थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों के ग्रामीणों की बैठक थानाधिकारी छबिलाल ने ली। इसमें देवझूलनी एकादशी, अनंत चतुर्दशी और बारावफात का त्योहार आपसी प्रेम, भाईचारे व शांति के साथ मनाने पर चर्चा की। साथ ही किसी भी प्रकार के जुलूस के लिए एसडीएम ने स्वीकृति लेने की बात कही।

इस रैली व झांकी में कितने लोग भाग लेंगे, यह भी बताना होगा ताकि पुलिस अपनी तैयारी में जवान उपलब्ध करा सके। थानाधिकारी ने बताया कि यदि कोई व्यक्ति इन त्योहारों में सामाजिक समरसता व माहौल बिगड़ने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। पुलिस सोशल मीडिया एवं अन्य सोर्सेस से प्रत्येक असामाजिक तत्व की निगरानी रखेगी।

किसी भी प्रकार की अनुचित टिप्पणी या भड़काऊ बात यदि कोई करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में मोटा गांव ठाकुर पृथ्वीराज सिंह सदागुल खान, नेमी कुमार जैन, महेश पाल सिंह चौहान, मांगीलाल जैन, सूर्यवीर सिंह, राजेश दोसी, राजवीर सिंह, कुरिया तिरगर, भंवरलाल गायरी, प्रहलाद सिंह, जयप्रकाश जैन, लोकेश जैन, चंद्रकांत मेहता, जगपाल सिंह, दयाल सुथार, सज्जन सिंह चौहान, रमेशचंद्र डोडियार, राजा खान आदि उपस्थित रहे।

घाटोल. आगमी त्योहारों को सौहार्द पूर्ण तरीके से मनाने को लेकर सोमवार को घाटोल पुलिस थाना परिसर में डीएसपी नानालाल सालवी, तहसीलदार हाबुलाल मीणा ने सीएलजी सदस्यों की बैठक ली। बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों ने सीएलजी सदस्यों से आगमी दिनों में आने वाले त्योहारों को आपसी भाईचारे व सौहार्द पूर्ण तरीके से मनाने की अपील की। साथ ही हुड़दंग मचाकर माहौल बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों पर पुलिस पैनी नजर रखेगी। ऐसा कृत्य करने वालो के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करने की बात कही। बैठक में कानून के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर वैष्णव समाज अध्यक्ष संजय बसेर, खेमचंद पाटीदार, डॉ. सुंदरलाल पंचाल, चैम्बर ऑफ कॉमर्स के विमल लालावत, कन्हैयालाल जोशी, भरत शर्मा, शिवाजी राव, कन्हैयालाल वर्मा, मणिलाल वैष्णव, भावेश मेहता, करण पाटीदार, सुनील पाटीदार आदि मौजूद रहे। गनोड़ा. मोटागांव थाने में सीएलजी सदस्यों से चर्चा करते थानाधिकारी।

शेयर करे

More news

Search
×