Home News Business

स्टेट बैंक ने ग्राहकों एवं राहगीरों के लिये प्रारम्भ किया प्याऊ

Banswara
स्टेट बैंक ने ग्राहकों एवं राहगीरों के लिये प्रारम्भ किया प्याऊ
@HelloBanswara - Banswara -

कोरोना वैश्विक महामारी के दौर मे स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया परतापुर गढ़ी शाखा ने शाखा परिसर में ग्राहकों एवं राहगीरों के लिये शीतल जल प्याऊ की शुरुआत की. 

प्रबंधक अजीत कोठिया ने ग्राहकों को अपने हाथों शीतल जल पीला कोरोना के दौर में सोशियल डिस्टैन्सिंग बनाये रख प्याऊ का शुभारम्भ किया. शाखा द्वारा प्रतिवर्ष गर्मियों मे शीतल जल प्याऊ अनवरत रूप से लगा ग्राहकों एवं राहगीरों को भीषण गर्मी में राहत दी जाती है. कोरोना से बचाव हेतु बैंक ने ग्राहकों से शाखा परिसर के अंदर एवं बाहर सोशियल डिस्टेंसिंग बनाये रखने आव्हान किया. शाखा द्वारा शाखा के बाहर टेंट लगा छाया की एवं पानी व साबुन के रूप मे हाथ धोने की व्यवस्था की गई है. 

शाखा के अंदर सुरक्षा प्रहरी सैनिटाइज़र से हाथ साफ करवा कर ही ग्राहकों को काउंटर्स पर जाने दे रहे है. बिना मास्क के शाखा मे कोई भी ग्राहक व स्टाफ आने से रोका भी जा रहा है और उन्हें मास्क की महत्ता भी समझाई जा रही है.

इस अवसर पर ग्राहक ईश्वर लाल पाटीदार, शांति देवी शर्मा, सुशीला पटेल, सन्देश शाह, राहुल कौशल, उपस्थित थे. उप प्रबंधक विवेक कुमार, फील्ड ऑफिसर विजय मीणा, ज्ञानी कुमार दास, आदित्य आर्यन, अमित श्रीमाली, जलद शर्मा, तुषार सिंघल, नाथजी पाटीदार, सहित सभी स्टाफ जन एवं ग्राहक उपस्थित थे |

 

शेयर करे

More news

Search
×