Home News Business

एसएससी: जेई परीक्षा का शेड्यूल तय, 26 फरवरी को होगा एग्जाम

Banswara
एसएससी: जेई परीक्षा का शेड्यूल तय, 26 फरवरी को होगा एग्जाम
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा, स्टाफ सलेक्शन कमीशन (एसएससी) की ओर से जूनियर इंजीनियर (जेई ) के पेपर-दो का रोह्कल जारी कर दिया है। परीक्षा 26 फरवरी को होगी। स्टूडेंट्स पेपर-2 की परीक्षा की तारीख का इंतजार कर रहे थे। पेपर तीन भागों में होगा। पार्ट ए में जनरल इंजीनियरिंग (सिविल य स्ट्रक्चरल), थी पार्ट में जनरल इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रिल) और पार्ट सी में जनरल इंजीनियरिंग (मैकेनिकल) से संबंधित सबाल पूछे जाएंगे। पेपर हिंदी ब अंग्रेजी में आयोजित किया जाएगा। पेपर किसी एक भाषा में सॉल्च करना होगा। जूनियर इंजीनियर का पेपर-1 ऑब्जेविटय पैटर्न पर किया गया था। यहीं पेपर-2 सब्जेक्टिव आधारित रहेगा। पेपर बन 15 नवंबर को आयोजित किया जा चुका है। इसके बाद इसका परिणाम जारी कर दिया गया था। पेपर बन को क्वालिफाय करने बाले स्टूडेंट्स ही पेपर-2 के लिए एलिजिबल होंगे। परीक्षा कोविड के संबंध में जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार ही आयोजित की जाएगी। एग्जाम के याद रीबेल और री-चैकिंग का प्रावधान नहीं रखा गया है। स्टूडेंट्स अधिक जानकारी के लिए एसएससी की वेबसाइट देख सकते हैं। एडमिट कार्ड व अन्य सूचनाएं वेबसाइट पर ही जारी की जाएगी।

शेयर करे

More news

Search
×