Home News Business

एमजी अस्पताल में सोशल डिस्टेसिंग की अनदेखी, डॉक्टर के लेट पहुंचने पर लोगों ने किया हंगामा

Banswara
एमजी अस्पताल में सोशल डिस्टेसिंग की अनदेखी, डॉक्टर के लेट पहुंचने पर लोगों ने किया हंगामा
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा| कोरोना की चेन तोड़ने के लिए जहां प्रदेशभर में सख्त लॉकडाउन है। सबसे बड़ी लापरवाही ही अस्पताल के अंदर देखी जा रही है।


एमजी अस्पताल में कोरोना जांच के लिए आ रहे लोगों में ही सोशल डिस्टेसिंग की अनदेखी की जा रही है। जहां लाइन तक नहीं लगाई जा रही है। वहीं गुरुवार को भीड़ होने के बाद भी कोरोना टेस्ट की जांच के लिए डॉक्टर भी काफी देरी से पहुंचे, जिसके चलते लोगों ने हंगामा कर दिया। कोरोना की जांच के लिए आए भगवती लाल डिंडोर ने बताया की एमजी में जांच के लिए लोग सुबह 7 बजे से ही पहुंच गए। उसके बाद लोगों को नाम पता लिखकर एक हॉल में एकत्रित किया गया। जिसमें सोशल डिस्टेंस बिल्कुल भी नहीं रही। अवस्था को लेकर लोगों ने हंगामा किया, जिसके बाद सभापति, पीएमओ रवि उपाध्याय को मोबाइल फोन लगाया उपजिला प्रमुख विकास बामणिया से बात की उसके बाद जाकर जांच कार्मिक उपस्थित हुए और उसके बाद जांच शुरू की गई।

शेयर करे

More news

Search
×