Home News Business

माही बांध में 66 टीएमसी पानी आया और 20 टीएमसी छोड़ा

Banswara
माही बांध में 66 टीएमसी पानी आया और 20 टीएमसी छोड़ा
@HelloBanswara - Banswara -
माही बांध में इस बार मानसून के दाैरान 66 थाउजैंड मिलियन क्यूबिक पानी की वक माही, एराव, बूनान, तेलनी, खांदू आदि नदियों से हुई। वहीं बांध के पूर्ण जल भराव क्षमता 281.50 मीटर यानी 77 थाउजैंड मिलियन क्यूबिक पानी भरने के बाद बांध के सभी 16 गेट खोल कर 20.653 टीएमसी पानी गुजरात के कडाणा बांध के लिए छाेड़ा गया।

माही पावर हाउस प्रथम के लिए साढ़े चार हजार क्यूसेक पानी प्रति सेकंड की दर से छाेड़े जाने का क्रम जारी रहा। 16 सितंबर काे पावर हाउस में 25 मेगावाट के एक टरबाइन से बिजली उत्पादन जारी है। इसके अलावा माही पावर हाउस द्वितीय पर पानी की उपलब्धता के अनुसार बिजली उत्पादन किया जा रहा है।

राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के अधिशासी अभियंता सुजीत जैन ने बताया कि 16 सितंबर की सुबह तक पावर हाउस प्रथम में 3 कराेड़ 34 लाख यूनिट और पावर हाउस द्वितीय में 1 कराेड़ 88 लाख यूनिट बिजली उत्पादन हाे चुका है। दाेनाें पावर हाउस मिलाकर अब तक 5 कराेड़ 22 लाख यूनिट बिजली उत्पादित की जा चुकी है। कागदी पिकअप वियर डैम के पांच गेट बंद कर दिए हैं।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×