Home News Business

गणतंत्र दिवस पर सम्मान की राजनीति : सार्वजनिक कर सम्मान सूची से हटाया कोरोना वॉरियर का नाम

Banswara
गणतंत्र दिवस पर सम्मान की राजनीति : सार्वजनिक कर सम्मान सूची से हटाया कोरोना वॉरियर का नाम
@HelloBanswara - Banswara -

प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ में गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय समारोह में सम्मानित होने वाली प्रतिभाओं की सूची पर राजनीति का रंग चढ़ा हुआ नजर आ रहा है ।सूची के सार्वजनिक होने के बाद जिला प्रशासन की ओर से कोरोना वारियर्स के नाम को हटा दिया गया और सूची से नाम हटाने की सूचना भी जारी कर दी गई।

   प्रतापगढ़ के सुखाड़िया स्टेडियम में 26 जनवरी को जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में उत्कृष्ट कार्य के लिए 16 प्रतिभाओं का सम्मान किया जाना है। इसके लिए कलेक्टर अनुपमा जोरवाल की ओर से सभी के नामों की सूची जारी की गई, जिसमें जिला चिकित्सालय में तैनात कनिष्ठ विशेषज्ञ मेडिसिन डॉक्टर राजकुमार जोशी का भी नाम शामिल था। डॉ जोशी ने कोरोना काल में अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए पूरी तन्मयता के साथ मरीजों का उपचार किया और स्वयं भी कोरोना की चपेट में आ गए ।उपचार के बाद ठीक होने पर फिर से मरीजों की सेवा में जुट गए। जिला प्रशासन द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह में उनको सम्मानित करने की भी घोषणा कर दी गई लेकिन आखिरी वक्त पर उनका नाम सूची में से हटा दिया गया।  प्रशासन द्वारा सार्वजनिक रूप से सूचना दी गई कि 2018 में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में सम्मानित होने के कारण इस बार उनके स्थान पर नगर परिषद के स्वास्थ्य जमादार को सम्मानित किया जा रहा है ।सम्मानित होने वाली सूची के सार्वजनिक होने के बाद इस तरह से कोरोना वासियर्स का नाम हटाना चर्चाओं का विषय बना हुआ है। इस सूची में केवल सरकारी कर्मचारियों के नाम शामिल होने से इसकी पारदर्शिता पर सवाल उठ रहे हैं।

शेयर करे

More news

Search
×