Home News Business

शूटर जाहिद गिरफ्तार, अंजुमन सदर सोहराब की हत्या में शामिल था

Banswara
शूटर जाहिद गिरफ्तार, अंजुमन सदर सोहराब की हत्या में शामिल था
@HelloBanswara - Banswara -

कोटा के केथुनीपोल में हत्या के आरोपियों के साथ मुंबई में बाबा दमदार शाह दरगाह टापरी में छिपा था
 

अंजुमन इस्लामिया के सदर सोहराब खान उर्फ गोटा के बहुचर्चित हत्याकांड में शहर पुलिस ने सोमवार को झालावाड़ निवासी शूटर जाहिद हुसैन उर्फ गोलू उर्फ बाबर को गिरफ्तार कर लिया। शूटर जाहिद कोटा के केथुनीपोल इलाके में हुई हत्या के मामले में फरार आरोपियों के साथ मुंबई में बाबा दमदार शाह दरगाह टापरी में छिपा हुआ था। जहां से जाहिद को गिरफ्तार कर कोटा और फिर बांसवाड़ा लाया गया। इस केस में पुलिस अब तक कुख्यात सिराज समेत 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। जिनमें से झालावाड़ निवासी शूटर कासम, अकीब उर्फ लाला, अमन संजरी, आसिफ उर्फ मोहम्मद भी शामिल है। कोतवाल भैयालाल आंजना ने बताया कि जाहिद को पकड़ने के लिए पहले भी पुलिस ने कई ठिकानों पर दबिशें दी लेकिन हत्थे नहीं चढ़ा। जाहिद कम समय में जगह बदल-बदलकर फरारी काट रहा था। मामले में जाहिद की रिमांड लेकर सोहराब हत्याकांड के बारे में पूछताछ की जाएगी। गौरतलब है कि 7 अक्टूबर, 2017 को बांसवाड़ा के तत्कालीन अंजुमन इस्लामिया के सदर सोहराब खान की राजतालाब क्षेत्र में अज्ञात बाइक चार-पांच बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। लोगों ने पीछा किया तो श्रीराम कॉलोनी के नजदीक पहुंच पीछा करने वालों पर फायरिंग कर फरार हो गए। चूंकि, इससे पहले इसी अंदाज में और इसी इलाके में सोहराब के भाई तत्कालीन हुसैन खान उर्फ अबूलाला की भी गोलीमार हत्या कर दी गई थी। दोनों भाइयों की हत्या पर उस समय लोगों ने भी काफी आक्रोश जताया था।

जाहिद पर इनाम तक घोषित किया था : जाहिद बांसवाड़ा के 10 वांछित अपराधियों की सूची में शामिल था। जिसे पकड़वाने पर बांसवाड़ा पुलिस ने एक हजार के ईनाम देने की घोषणा कर रखी थी। शूटर जाहिद झालावाड़ का आदतन अपराधी है। इसके खिलाफ झालावाड़, कोतवाली, बारां में हत्या का प्रयास, लूट, अवैध हथियार रखने और फिरौती के 4 प्रकरण दर्ज होकर चालान भी हो चुके है।

2024 Fun Festiva
शेयर करे

More news

Search
×