Home News Business

77 नए संक्रमित, जिले में अब 3969 पॉजिटिव

Banswara
77 नए संक्रमित, जिले में अब 3969 पॉजिटिव
@HelloBanswara - Banswara -

एमजी अस्पताल की माॅलिक्यूलर लैब से शुक्रवार को जारी काेराेना जांच रिपोर्ट में काेराेना संक्रमण के 77 नए मामले सामने आए हैं। लेब में कुल 716 सैम्पल की टेस्टिंग की गई। इसमें 636 लाेगाें की रिपाेर्ट निगेटिव है। 2 फाॅलाेअप पाॅजिटिव और 1 का सैंपल रीपिट किया जाएगा। इस रिपाेर्ट में सबसे अधिक 10 संक्रमित छींच में सामने आए हैं।

इसके अलावा अन्य गांवाें सहित कुछ संक्रमित गुजरात और डूंगरपुर जिले के भी हैं। जिले में तीसरी लहर में अब तक 3969 लोग संक्रमित हुए हैं। हालांकि तीसरी लहर में अब तक एक भी गंभीर मरीज सामने नहीं आया और न ही किसी की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हुई है।

शेयर करे

More news

Search
×