Home News Business

4 दिन में 17 हजार के आम और 14 दिन में 20 हजार के बिस्किट बिके

Banswara
4 दिन में 17 हजार के आम और 14 दिन में 20 हजार के बिस्किट बिके
@HelloBanswara - Banswara -

कोरोना और लॉकडाउन के चलते शहर किराने की दुकानें सुबह 11 बजे तक ही खुल रही हैं। जिसको लेकर प्रशासन की ओर से घर- घर राशन सामग्री के लिए गाड़िया लगा रखी हैं। सहकारी उपभोक्ता थोक भंडार की ओर से घरों में ही सभी प्रकार की सामग्री सप्लाई की जा रही हैं।
खास बात यह है की 10 मई से शुरू हुई होम डिलीवरी में 14 दिनों में ही 1364 परिवारों तक राशन सामग्री पहुंचाई जा चुकी है। खास बात यह है कि लोगों से आटे, तेल, चीनी से ज्यादा बिस्किटऔर आम की डिमांड ज्यादा आ रही है। अभी तक 14 दिनों में 20 हजार रुपए से भी ज्यादा के बिस्किट की बिक्री हो गई है। आम की बात करे तो थोक भंडार की ओर से 22 मई से होम डिलवरी शुरू की थी, जो केवल 4 दिनों में ही 70 हजार रुपए से ज्यादा के आम की बिक्री हो चुकी है। थोक भंडार के महाप्रबंधक योगेंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि आम की डिमांड ज्यादा आ रही है। अभी भी 100 से ज्यादा लोगों ने आर्डर दे रखा है। वहीं बिस्कुट के पैकेट्स की भी डिमांड ज्यादा है।


8 बोरी शक्कर, 425 किलो चावल बिके
शहर में उपभोक्ता थोक भंडार की गाड़ियां हर वार्ड में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक हर गली- मोहल्ले में राशन सप्लाई की जा रही है। अभी तक 2 लाख से ज्यादा का सामान बिक गया है। जिसमें आटा 300 किलो, चावल 425 किलो, घी 60 किलो, पोहा 180 किलो, मिर्च धनिया हल्दी पाउडर 80 किलो, नमक 350 किलो, बिस्किट 2304 पैकेट्स, चीनी 800 किलो, चाय पत्ती 40 किलो, बेसन 100 किलो, सूजी 150 किलो सामग्री उपलब्ध कराई गई है। आम की डिलेवरी के लिए मोबाइल नंबर 9413104488 एवं 8209392352 पर आर्डर किया जा सकता है।


बाजार में दबाव कम हुआ
प्रशासन की ओर से शहर में लगाई गई होम डिलवरी के लिए गाड़ियों के चलते बाजार में भी दबाव कम बढ़ा है। दुकानों पर बहुत कम संख्या में ही लोग दिखाई देते हैं। जिससे की ग्राहक अब थोक भंडार की गाड़ी से घर पर ही सामग्री खरीद रहे हैं। महाप्रबंधक सिसोदिया ने बताया की लगातार खाद्य सामग्री की डिमांड बढ़ती जा रही है। वार्ड में भी लोगों को कोरोना गाइडलाइन का ध्यान रखते हुए सामान की सप्लाई की जा रही है।
बांसवाड़ा. होम डिवलवरी के लिए थैली में डालकर रखे हुए आम।

शेयर करे

More news

Search
×