Home News Business

सात माह पहले नाबालिग को अगवा कर बंधक बना रखा, सामाजिक समझौते के बाद रिहा किया, 13 पर केस दर्ज

Banswara
सात माह पहले नाबालिग को अगवा कर बंधक बना रखा, सामाजिक समझौते के बाद रिहा किया, 13 पर केस दर्ज
@HelloBanswara - Banswara -
आनंदपुरी क्षेत्र में लगभग सात माह पहले अगवा नाबालिग के मामले में आनंदपुरी पुलिस ने शनिवार को एसपी के निर्देश के बाद 13 आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया। मामले में आरोपियों ने सामाजिक समझौते के तहत पिछले माह नाबालिग को परिजनों के सुपुर्द कर दिया था, लेकिन कुछ ही घंटों बाद बदमाश हथियारों से लैस होकर पीड़िता के घर पहुंचे व परिजनों को धमकाकर नाबालिग को अगवा कर ले गए। परिजनों द्वारा पुलिस को शिकायत देने के बाद भी मामला नहीं दर्ज करने पर परिजनों ने एसपी राजेश मीना से गुहार लगाई, जिसके बाद एसपी के निर्देश पर पुलिस ने शनिवार को मामला दर्ज किया। नाबालिग के पिता ने एसपी राजेश मीना को दिए परिवाद में बताया कि 27 मार्च को उसकी बेटी घर से सामान लेने जा रही थी। तभी रास्ते में आरोपी रमेश, फूलचंद व राजेन्द्र डामोर बाइक से आए व जबरन बेटी को अगवा कर ले गए व बंधक बना कर रखने लगे। प्रार्थी ने बताया कि लोकलाज के डर से उसने सामाजिक स्तर पर मामले के निपटान की कोशिक की। इस बीच 14 अगस्त की दोपहर को आरोपियों ने सामाजिक समझौते के बाद बेटी उसे सुपुर्द कर दी। लेकिन 15 अगस्त तड़के 3:30 बजे हथियारों से लैस आरोपियों ने घर में जबरन प्रवेश कर बेटी को आरोपी रमेश की पत्नी बनाने कि नियत से अगवा कर लिया। साथ ही आरोपियों ने पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। प्रार्थी का आरोप है कि थाने में इस बारे में शिकायत करने पर भी पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई जिसके बाद एसपी को गुहार लगाई। आनंदपुरी पुलिस ने एसपी के निर्देश पर आरोपी रमेश, फूलचंद, राजेन्द्र, गणेश, सबु, लक्ष्मण, पारी, राधा, शांता, बहादुर, राकेश, जवरी व शांति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


शेयर करे

More news

Search
×