Home News Business

दूसरे राज्याें से अाने वालाें काे सीधा घर भेज रहे, यही सबसे बड़ा खतरा

Banswara
दूसरे राज्याें से अाने वालाें काे सीधा घर भेज रहे, यही सबसे बड़ा खतरा
@HelloBanswara - Banswara -

लाॅकडाउन अवधि में अन्य राज्याें के काेराेना के हाेट स्पाॅट बने स्थानाें से अाने वाले हजाराें प्रवासी लाेगाें काे सीधे हाेम क्वारेंटाइन में भेजे जाने से जिले में काेराेना संक्रमण का खतरा मंडरा गया है। अनुमानत: अगले 7 दिनाें में करीब छह हजार लाेग जिले में अपने घराें तक पहंुचेंगे। स्क्रीनिंग के नाम पर बाॅर्डर पर इनकी मेडिकल जांच हाेगी। जिसमें इनमें सामान्य सर्दी, जुकाम व बुखार के लक्षण जांचे जाएंगे। इसके बाद इन्हें हाेम क्वारेंटाइन के लिए घराें काे भिजवा दिया जाएगा। जबकि काेराेना संक्रमण अब उस दाैर में पहुंच चुका है, जहां उसके लक्षण नहीं दिख रहे। मेडिकल स्क्रीनिंग में पकड़ में नहीं अा रहे। यहां तक की काेराेना संक्रमिताें के साथ रहने वाले लाेगाें के एक बार सैंपल रिपाेर्ट तक नेगेटिव अाई है, लेकिन कुछ दिनाें बाद हुई जांच में वे काेराेना पाेजिटिव पाए गए। गुजरात से अब तक 130, मध्य प्रदेश से 46, महाराष्ट्र से 7 निजी वाहनाें काे बांसवाड़ा अाने की अनुमति दी गई है। इनसे अाए लाेगाें काे सीधे उनके घराें काे भिजवाया गया है। इनका हाेम क्वारेंटाइन कागजाें में ही है। इनमें से अधिकांश ने यहां पहुंचने के बाद अपना हेल्थ चेक अप तक नहीं कराया। अन्य राज्याें से रवानगी से पहले जरूर वे हेल्थ सर्टिफिकेट लेकर रवाना हुए थे। लेकिन यहां अाने के बाद प्रशासन उन्हें सरकारी क्वारेंटाइन सेंटर नहीं भेज रहा है, जबकि डूंगरपुर सहित दूसरे जिले इसकी सख्ती से पालना कर रहे हैं। एडीएम नरेश बुनकर ने बताया िक अन्य राज्यों से जिले में अाने वाले लाेगाें काे पूरी जांच के बाद ही जिले में प्रवेश दिया जा रहा है। बाॅर्डर पर स्क्रीनिंग के दाैरान वे स्वस्थ पाए जातें हैं ताे वहीं उनके हाथाें पर हाेम क्वारेंटाइन की सील लगाई जा रही है।

केवल महाराष्ट्र से ही 1989 लाेग अाना चाहतें हैं
प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार अन्य राज्यों से बांसवाड़ा जिले में अाने के लिए 4 हजार 728 लाेगाें ने अपना पंजीकरण कराया है। जिनमें सर्वाधिक 1989 लाेग महाराष्ट्र से बांसवाड़ा अाना चाहतें हैं। इसी तरह गुजरात से 1707, मध्य-प्रदेश से 425, केरल से 273, कर्नाटक से 54, उत्तर-प्रदेश से 49, दिल्ली से 25, हरियाणा से 13,तेलंगाना से 12, पंजाब से 7,तमिलनाडू से 5,दादर एवं नागर हवेली से 10, दमन एवं दीव से 9, बिहार से 8, असम से 7, अांध्र-प्रदेश से 5, झारखंड से 3, पश्चिम बंगाल से 2, उड़ीसा से 2, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ व चंडीगढ़ से एक-एक व्यक्ति हैं जाे बांसवाड़ा अाना चाहता हैं। इनके अलावा करीब पंद्रह साै अन्य एेसे लाेग माने जा रहे हैं जाे बांसवाड़ा अाना चाहतें हैं, लेकिन अब तक उन्हाेंने पंजीयन नहीं कराया है।

2024 Fun Festiva
शेयर करे

More news

Search
×