Home News Business

कांगलिया में डॉक्टरों को देख भागा झोलाछाप दो दिन में दस्तावेज जमा कराने का नोटिस चस्पा

Banswara
कांगलिया में डॉक्टरों को देख भागा झोलाछाप दो दिन में दस्तावेज जमा कराने का नोटिस चस्पा
@HelloBanswara - Banswara -

क्षेत्र के कांगलिया गांव में चौराहे पर स्थित झोलाछाप के क्लिनिक पर कार्रवाई के लिए टीम के आने की भनक लगते ही झोलाछाप क्लिनिक को खुला छोड़कर मौके से फरार हो गया। कांगलिया गांव में चौराहे पर पश्चिमी बंगाल का सागर मंडल यहां पर अवैध रूप से क्लिनिक चला रहा था। जिले भर में हाल ही झोलाछाप के खिलाफ चिकित्सा विभाग और पुलिस प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई के तहत गति दिनों अवैध रूप से क्लिनिक संचालित करने के मामले में नोटिस देकर दस्तावेज जमा कराने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन उक्त झोलाछाप ने दस्तावेज जमा नहीं कराए और क्लिनिक फिर से शुरू कर दिया। इसकी सूचना जैसे ही चिकित्सा विभाग में मिली तो गुरुवार को बीसीएमओ डॉ. राहुल डिंडोर, सीएचसी प्रभारी डॉ. विनोद, चांदरवाड़ा पीएचसी प्रभारी डॉ. मोहित जैन व हैड कांस्टेबल मदन सिंह कार्रवाई के लिए पहुंचे, लेकिन कार्रवाई की भनक लगते ही झोलाछाप सागर मंडल क्लिनिक को खुला छोड़ कर फरार हो गया। टीम द्वारा जांच करने पर क्लिनिक में एलोपैथी की दवाएं पाई गई। डाॅ. मोहित जैन ने दुकान पर अंतिम रूप से नोटिस चस्पा कर दो दिन की अवधि में आवश्यक दस्तावेज स्वयं उपस्थित होकर बीसीएमओ कार्यालय में जमा कराने के लिए पाबंद किया।

शेयर करे

More news

Search
×