Home News Business

सूरजपोल-मकरानीवाड़ा में स्क्रीनिंग टीम के आईकार्ड छीने, धक्का-मुक्की की

Banswara
सूरजपोल-मकरानीवाड़ा में स्क्रीनिंग टीम के आईकार्ड छीने, धक्का-मुक्की की
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा| काेराेना राेकथाम में जुटी स्क्रीनिंग टीम का विरोध कर उनके आईकार्ड छीनने और धक्का-मुक्की करने का मामला सामने आया है। घटना गुरुवार सुबह साढ़े 11 बजे की है। शहर के सूरजपोल और मकरानीवाड़ा क्षेत्र में नर्सिंग विद्यार्थियों की टीम रैंडम स्क्रीनिंग के लिए पहुंची थी। टीम ने लोगों से पूछताछ कर स्क्रीनिंग करना शुरू किया तो वहां कुछ लोगों ने टीम को घेर कर विरोध करना शुरू कर दिया। लोगों ने स्टूडेंट्स के आईकार्ड छीन लिए और धक्का मुक्की पर उतर आए। टीम के सदस्य ने इसकी सूचना सीएमएचओ कार्यालय में दी। इस पर डिप्टी सीएमएचओ डॉ. दीपक निनामा और डॉ. शाहनवाज घटना स्थल पहुंचे। लाेगाें का विराेध यह था कि बार- बार क्यों जांच के लिए आते हो? डॉ. शाहनवाज ने उन्हें समझाइश िक जब तक कोरोना का खतरा बना हुआ है, तब तक समय- समय पर स्क्रीनिंग जरूरी है। शहर में 3 स्क्रीनिंग टीमें बना रखी है। इनमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, नर्सिंग स्टूडेंट्स और डॉक्टरों की टीमें हैं। शहर में एक बार स्क्रीनिंग हो चुकी हैं। अब रेंडम स्क्रीनिंग का दौर चल रहा है।

अपील : पंच कंधारवाड़ी सदर इब्राहिम पठान ने समाजजनों से अपील की है कि प्रशासन और मेडिकल जांच टीम का सहयोग करें। कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं, उनकी बातों में न आएं।
 

2024 Fun Festiva
शेयर करे

More news

Search
×