Home News Business

अरथूना के 25 ग्राम पंचायताें में सरपंच पंच के चुनाव कल, सूखा दिवस घोषित

Banswara
अरथूना के 25 ग्राम पंचायताें में सरपंच पंच के चुनाव कल, सूखा दिवस घोषित
@HelloBanswara - Banswara -

पंचायत चुनावाें के प्रथम व द्वितीय चरण में मतगणना के बाद हुई हिंसा काे देखते हुए अरथूना में 15 मार्च काे हाेने वाले मतदान काे लेकर प्रशासन ने पुख्ता प्रबंध किए हैं। जिला कलेक्टर कैलाश बैरवा ने बताया कि इन चुनावाें का प्रभारी उपजिला निर्वाचन अधिकारी नरेश बुनकर काे बनाया है। इस बार हर तीन ग्राम पंचायताें पर एक-एक सहायक एरिया मजिस्ट्रेट और हर दाे ग्राम पंचायताें पर एक जाेनल मजिस्ट्रेट तैनात किया है। कुल तेरह जाेनल मजिस्ट्रेट लगाए हैं। हर ग्राम पंचायत पर एक थानाधिकारी स्तर का अधिकारी तैनात किया जा रहा है। अरथूना में इस बार 25 ग्राम पंचायताें पर हाेने वाले मतदान के लिए 93 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। कुल 117 पाेलिंग पार्टियां बनाई गई है, जिनमें से 24 पार्टियां रिजर्व रहेगी। अरथूना पंचायत समिति क्षेत्र के चुनाव काे देखते हुए शुक्रवार शाम पांच बजे से ही सूखा दिवस घोषित कर दिया गया है, जाे 15 मार्च काे मतगणना समाप्ति तक जारी रहेगा। इस अवधि में चुनाव क्षेत्रों की पांच किलोमीटर के परिधीय क्षेत्र में शराब की बिक्री, वितरण एवं प्रदायगी पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा।

2024 Fun Festiva
शेयर करे

More news

Search
×