Home News Business

अरथूना की 25 ग्राम पंचायतों में सरपंच व वार्डपंच चुनाव 15 काे

Banswara
अरथूना की 25 ग्राम पंचायतों में सरपंच व वार्डपंच चुनाव 15 काे
@HelloBanswara - Banswara -

आचार संहिता लागू: नए आवेदन नहीं लेंगे, पुराने ही मान्य होंगे

राज्य निर्वाचन आयोग की अाेर से जारी अधिसूचना के अनुसार जिले के अरथूना पंचायत समिति क्षेत्र की 25 ग्राम पंचायतों में सरपंच व वार्ड पंच के लिए मतदान 15 मार्च काे हाेगा। चुनावों की घोषणा के साथ ही इन क्षेत्रों में आदर्श आचार सहिंता लागू हा़े गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी कैलाश बैरवा ने बताया कि अरथूना क्षेत्र की 25 ग्राम पंचायतों में इतने ही सरपंच व 213 वार्ड पंचाें के लिए 15 मार्च काे 93 बूथों पर मतदान हाेगा। इस दिन सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान हाेगा। मतदान समाप्ति के तत्काल बाद मतगणना हाेगी व परिणाम घोषित किया जाएगा। अगले दिन 16 मार्च काे ग्राम पंचायत भवन पर उपसरपंच के चुनाव हाेंगे। यहां मतदान के लिए नए सिरे से नामांकन नहीं हाेगा। पूर्व में यहां पंचायत राज संस्थाओं के प्रथम चरण के तहत ही चुनाव हाेने थे। जिसके लिए 7 जनवरी काे अधिसूचना जारी हा़े चुकी थी। अगले दिन 8 जनवरी काे यहां सरपंच व वार्ड पंच का चुनाव लड़ने के इच्छुक अभ्यर्थी अपना नामांकन पत्र रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष पेश कर चुके थे। 9 जनवरी काे नामांकन पत्रों की जांच व नाम वापसी हा़े चुकी थी। योग्य अभ्यार्थियों काे चुनाव चिन्ह का आवंटन भी हा़े चुका था।

टामटिया में उप सरपंच के लिए एक भी आवेदन नहीं आया, पद रिक्त, पांच स्थानों पर चुने गए उपसरपंच
विगत माह हुए पंचायत चुनावों में जिले की छह ग्राम पंचायतों में रिक्त रहे उपसरपंच पद के लिए शुक्रवार काे मतदान हुअा। इनमें से पांच स्थानों पर उपसरपंच चुन लिए, लेकिन ग्राम पंचायत टामटिया में किसी भी प्रत्याशी ने आवेदन नहीं िकया। एेसे में यहां उपसरपंच का पद फिर रिक्त रह गया। ग्राम पंचायत निश्नावट में कविता वसुनिया उपसरपंच चुनी गई। सोनामगरी में धूलजी पुत्र रंगजी, चाचाकोटा में रमणलाल पुत्र जीवणा, ग्राम पंचायत ईटाला में बहादुर व ग्राम पंचायत शेरगढ़ में खली पत्नी चुनिया उपसरपंच पद पर निर्वाचित घोषित की गई।

शेयर करे

More news

Search
×