Home News Business

अप्रैल में खुलेगा संघ (RSS) का सेनिक स्कुल, प्रवेश की प्रक्रिया 23 फरवरी तक

National
अप्रैल में खुलेगा संघ (RSS) का सेनिक स्कुल,  प्रवेश की प्रक्रिया 23 फरवरी तक
@HelloBanswara - National -

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में बने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के पहले सैनिक स्कूल में इसी साल अप्रैल महीने से पढ़ाई शुरू हो जाएगी। इस सैनिक स्कूल को 1994 से 2000 तक संघ के सरसंघचालक रहे रज्जू भैया के नाम से जाना जाएगा। रज्जू भैया सैनिक विद्या मंदिर (RBSVM) में शहीदों के बच्चों के लिए आरक्षण की व्यवस्था की गई है।

संघ के एक वरिष्ठ पदाधिकारी के मुताबिक, स्कूल का भवन बनकर तैयार हो गया है। छठी कक्षा के पहले बैच के 160 छात्रों के लिए आवेदन मंगाने की प्रकिया शुरू कर दी गई है।

रज्जू भैया सैनिक विद्या मंदिर के डायरेक्टर कर्नल शिव प्रताप सिंह ने कहा, 'हम छात्रों को एनडीए परीक्षा के लिए तैयार करेंगे। एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 23 फरवरी तक चलेगी। एक मार्च को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। रिजनिंग, सामान्य ज्ञान, गणित और अंग्रेजी के जरिए छात्रों की योज्ञता की परख की जाएगी। लिखित परीक्षा के बाद इंटरव्यू लिया जाएगा।'

शहीदों के बच्चों को मिलेगा आरक्षण - उन्होंने यह भी बताया कि शहीदों के बच्चों के लिए आठ सीट सुरक्षित रखी जाएगी। साथ ही उन्हें अधिकतम उम्र में छूट भी दी जाएगी। इसके अलावा इस स्कूल में किसी तरह का आरक्षण का प्रावधान नहीं होगा। संघ के इस सैनिक स्कूल में सीबीएसई पैटर्न पर छात्रों की शिक्षा दी जाएगी।

रज्जू भैया सैनिक विद्या मंदिर के लिए शिक्षकों और नॉन टिचिंग स्टाफ की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। फरवरी के अंत तक इस काम को पूरा कर लिया जाएगा। इस सैनिक स्कूल के प्रिंसिपल आरएसएस के विद्या भारती से होंगे। 

छात्रों और शिक्षकों के लिए ड्रेस कोड
छात्रों और शिक्षकों के लिए ड्रेस कोड होगा। छात्रों के लिए ब्लू शर्ट और डार्क ब्लू पैंट तो शिक्षकों के लिए सफेद शर्ट और ग्रे कलर का पैंट होगा। यह सैनिक स्कूल पूरी तरह से आवासीय होगा। संघ के पदाधिकारी ने बताया कि इस सैनिक स्कूल का लक्ष्य छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ नैतिक और आध्यात्मिक मार्गदर्शन देना है।

 

शेयर करे

More news

Search
×