Home News Business

सामरिया में आगजनी पर भी मौके पर नहीं पहुंचे सदर सीआई बाबूलाल लाइन हाजिर

Banswara
सामरिया में आगजनी पर भी मौके पर नहीं पहुंचे सदर सीआई बाबूलाल लाइन हाजिर
@HelloBanswara - Banswara -

सामरिया में गुरुवार देररात आगजनी की सूचना के बाद भी मौके पर नहीं पहुंचे सदर थानाधिकारी बाबूलाल मुरारिया की लापरवाही मानते हुए लाइन हाजिर कर दिया गया है। फिलहाल उनकी जगह थाने का जिम्मा किसे दिया गया है यह स्पष्ट नहीं किया गया है। सामरिया में लक्ष्मण लाल की पत्नी सूर्या सरपंच का चुनाव लड़ी थी जो हार गई। इससे गुस्साए लक्ष्मण लाल ने सामरिया के राजीव नगर निवासी वेलजी पुत्र हकरू मईड़ा के घर रात को साथियों के साथ जाकर आग लगा दी थी। सूचना लीमथान पुलिस चौकी के पास पहुंची तो चौकी प्रभारी एएसआई शंभूसिंह जाब्ते के साथ पहुंचे। लेकिन, थाने से सदर सीआई बाबूलाल नहीं आए। इत्तला पर एसपी केसरसिंह खुद जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को सुरक्षित गांव से बाहर निकाला। बाद में एएसपी और कोतवाल भी मौके पर पहुंचे थे। इसे एसपी ने गंभीरता से लिया और सीआई को लाइन हाजिर कर दिया। गौरतलब है कि सामरिया में रात को वेलजी के घर लक्ष्मण लाल 8 से 10 जनों को लेकर पहुंचा था और दरवाजे पर लात-घूसे मारते हुए वोट नहीं देने की बात कहते हुए धमकियां देने लगा। बाद में वेलजी के कवेलूपोश मकान में आग लगा दी। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। रात को फायर ब्रिगेड तक बुलाई गई। पुलिस के पहुंचने पर लक्ष्मण लाल साथियों के साथ फरार हो गया। मामले में पुलिस ने लक्ष्मण लाल और अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इधर, इस मामले में सीआई सीआई बाबूलाल की चुनाव में 3 दिन लगातार ड्यूटी लगी थी। चौकी प्रभारी ने बताया था कि हालात काबू में है। कानून व्यवस्था बिगड़ने की स्थिति नहीं है। इस पर मौके पर जीप भेजी थी।

शेयर करे

More news

Search
×