Home News Business

बांसवाड़ा-दानपुर सड़क पर पेचवर्क करने के लिए 22 लाख रुपए स्वीकृत

Banswara
बांसवाड़ा-दानपुर सड़क पर पेचवर्क करने के लिए 22 लाख रुपए स्वीकृत
@HelloBanswara - Banswara -

बारिश का दौर थमा है लेकिन बारिश के दौरान बांसवाड़ा से छोटी सरवन-दानपुर रोड बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है। ये रोड नेशनल हाईवे 927 ए कहलाता है लेकिन बीओटी(बिल्ड ऑपरेट एंड ट्रांसपोर्ट) स्कीम की राेड हाेने से फिलहाल इसका रखरखाव राजस्थान राज्य रोड डवलपमेंट कॉर्पोरेशन के पास ही है। इस रोड की हालत शहर के मुख्य डाकघर सर्किल से लेकर कागदी पिकअप वियर और उससे आगे छोटी सरवन, दानपुर में राजस्थान और मध्यप्रदेश की सीमा तक काफी खराब है। इसी के मद्देनजर 35 लाख का बजट पेचवर्क के लिए दिया गया था। जो सड़क की मौजूदा बदहाल स्थिति को ठीक करने के मद्देनजर काफी कम था।

लेकिन जब टेंडर हुए तो ठेकेदारों ने बीएसआर दर से काफी कम दर पर टेंडर कॉपी दी। जिस पर 35 लाख रुपए का बजट पेचवर्क के लिए होने के बावजूद अब 22 लाख रुपए की लागत से बांसवाड़ा से दानपुर तक की रोड पर पेचवर्क होंगे। बीएसआर दर से कम दर पर किस तरह के पेचवर्क होंगे और वे कितने दिन टिक पाएंगे इसका पता तो पेचवर्क होने के बाद ही चलेगा। इस संबंध में पूछे जाने पर आरएसआरडीसी के परियोजना निदेशक एस एन सामरिया ने बताया कि निविदा प्रक्रिया के तहत काम करवाया जाएगा और गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाएगा।

शेयर करे

More news

Search
×