कोयले के 1.41 लाख रुपए नहीं चुकाए, केस दर्ज
बांसवाड| आनंदपुरी पुलिस ने कोयले के 1.41 लाख रुपए नहीं चुकाकर धोखाधड़ी करने के आरोप में केस दर्ज किया है। इस संबंध में किशनलाल ने शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें बताया कि उनका कोयले का बिजनेस है। क्षीर निवासी जयदीप खांट को उन्होंने 25.89 मैट्रिक टन कोयले की सप्लाई की थी। लेकिन इसका 1.41 लाख रुपए बिल जयदीप ने नहीं चुकाकर धोखाधड़ी की। रिपोर्ट पर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।