Home News Business

रोडवेज का एबीसीडी अभियान रोज होगी वर्कशॉप-बसों की जांच , बसों काे आकर्षक बनाने व यात्री बढ़ाने के लिए पहल

Banswara
रोडवेज का एबीसीडी अभियान रोज होगी वर्कशॉप-बसों की जांच , बसों काे आकर्षक बनाने व यात्री बढ़ाने के लिए पहल
@HelloBanswara - Banswara -

लॉकडाउन के बाद से ही रोडवेज एबीसीडी अभियान (अपनी बस केयर डे) मना रही है। जिसके अंतर्गत बॉडी लुक डे, इलेक्ट्रिक डे, सीट डे एवं सेफ्टी डे शामिल किया है। इस अभियान से खराब बसों की मरम्मत कर, आकर्षक बनाकर रोडवेज अपनी बसों की तस्वीर बदली जा रही है। निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नवीन जैन द्वारा यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए ड्राइवर सीट बेल्ट, रिफलेक्टर टेप फस्टएड बॉक्स, बस की डेटिंग पेटिंग, वाइपर, इन्डीकेटर, लाइट, खिड़कियों के लॉक, महिला सीट पर नंबरिंग और सीटों की साफ सफाई पर भी ध्यान देने के लिए निर्देश दिए हैं। साथ ही हर आगार प्रबंधक संचालन को आवश्यक कलपुर्जों की व्यवस्था करने और खराब हालत में खड़ी बसों को तुरंत ठीक करवाकर प्रति दिन मुख्यालय में रिपोर्ट देने को कहा है। रिपोर्ट में बस के नंबर, खराबी की जानकारी और बस के पहले और सुधार के बाद की फोटो भेजना अनिवार्य है। इस अभियान का प्रभारी रवि सोनी, कार्यकारी निदेशक (यांत्रिक) को बनाया गया जो कि राजस्थान के सभी वर्कशॉप एवं प्रबंधक (संचालन) एवं मैकेनिकों के लगातार संपर्क में रहकर इस कार्य की मॉनिटरिंग प्रतिदिन करेंगे।
 

शेयर करे

More news

Search
×