शहर में रिटायर्ड एएसआई, तलवाड़ा क्षेत्र से 3 महिला समेत 7 संक्रमित

23 दिनाें में कोरोना के 16 मामले, ज्यादातर काे सर्दी, खांसी और बुखार
एमजी अस्पताल की काेराेना जांच लैब से शनिवार काे जारी 122 लाेगाें की सैंपल जांच रिपाेर्ट में 7 लाेग काेराेना संक्रमित पाए गए हैं। काेराेना के बढ़ते मामलाें ने एक बार फिर इसे लेकर चिंता बढ़ा दी है। राहत की बात यह है कि संक्रमित आ रहे लाेगाें में फिलहाल किसी काे भी अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया है। सभी घर पर ही आइसाेलेट रहते हुए उपचार करवा रहे हैं। रिपाेर्ट के मुताबिक रातीतलाई में 66 वर्षीय बुजुर्ग, तलवाड़ा क्षेत्र के खेमातलाई क्षेत्र के 25 वर्षीय युवक, तलवाड़ा निवासी 8 वर्षीय बालिका, 74 वर्षीय वृद्धा, 22 वर्षीय महिला, हवाई पट्टी क्षेत्र निवासी 20 वर्षीय युवती और तलवाड़ा क्षेत्र के घलकिया निवासी 27 वर्षीय महिला संक्रमित पाए गए हैं। इससे पहले 20 जुलाई काे भी 2 संक्रमित मिले थे। संक्रमिताें की ट्रैवल हिस्ट्री जांच रहे डाॅक्टराें के मुताबिक शहर की रातीतलाई से संक्रमित हुए बुजुर्ग रिटायर्ड एएसआई हैं और फिलहाल निजी कंपनी में कार्यरत हैं।
इसलिए बढ़ी चिंता...76 दिन में 28 केस
काेराेना संक्रमण के आंकड़ाें पर नजर डालें ताे अप्रैल में संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया था। वहीं मई में 2, जून में यह 5 गुना बढ़कर 10 हाे गए। वहीं जुलाई में अब तक 16 केस सामने आ चुके हैं। डाॅ. अश्विन पाटीदार ने बताया कि ज्यादातर संक्रमिताें में सर्दी, खासी और बुखार के लक्षण हैं। पिछले महीने सामने आए केस में से संक्रमिताें की ट्रैवल हिस्ट्री मिली थी। मतलब, काेई मुंबई से लाैटा ताे काेई किसी और जगह से। अच्छी बात यह भी देखने काे मिल रही है कि लाेग अब जागरुक हाे चुके हैं। सर्दी-खासी हाेने पर सैंपल देने के लिए आ रहे हैं।
ऐसे बढ़े संक्रमित
जुलाई सैंपल पाॅजिटिव
2 134 2
3 68 01
7 214 01
19 123 03
20 74 02
22 122 07
