Home News Business

आरक्षण लॉटरी; 105 ग्राम पंचायतों की कमान सिर्फ महिलाओं के हाथ, शेष 108 में भी मौका

Banswara
आरक्षण लॉटरी; 105 ग्राम पंचायतों की कमान सिर्फ महिलाओं के हाथ, शेष 108 में भी मौका
@HelloBanswara - Banswara -

जिले की बागीदौरा, गांगड़तलाई, कुशलगढ़, गढ़ी, अरथूना और तलवाड़ा में बुधवार को सरपंच और वार्डपंच के पद के लिए महिला पुरुषों का आरक्षण व लॉटरी निकाली गई। कुल 213 ग्राम पंचायतों में से 105 ग्राम पंचायतों में महिलाओं का सरपंच बनना तय हो गया, इन पंचायतों की कमान महिलाओं के हाथों में रहेगी। वहीं शेष 108 पंचायतों में महिला और पुरुष दोनों चुनाव लड़ सकेंगे। सभी छह पंचायत समितियों में 50 प्रतिशत पद पर महिला आरक्षण निर्धारित किया गया। बागीदौरा की 32 में से 16, गांगड़तलाई की 30 में से 15, तलवाड़ा में 29 में से 14, गढ़ी में 45 में से 22, अरथूना में 26 में से 13 और कुशलगढ़ में 51 में से 25 ग्राम पंचायतों में महिला सरपंच के पद आरक्षित किए गए। उपखंड अधिकारी मांगीलाल रेगर ने बताया कि बागीदौरा पंचायत समिति में कुल 32 ग्राम पंचायतों में 16 पुरुष व 16 अजजा महिलाएं सरंपच बनेगी । साथ ही 244 वार्ड पंचों के लिए रोटेशन प्रक्रिया अपनाई गई। इस मौके पर तहसीलदार शांतिलाल जैन, विकास अधिकारी सहित प्रशासनिक अधिकारी सहित ग्रामीणजन मौजूद रहे।

कुशलगढ़. उपखंड में पंचायतीराज चुनाव को लेकर बुधवार को विधायक रमीला खड़िया और एसडीएम विजयेश पंड्या ने आरक्षण की लाॅटरी निकाली। जिसमें कुल 51 ग्राम पंचायतों में से 25 में महिलाएं सरपंचों के लिए आरक्षित की गई। वहीं 26 ग्राम पंचायतों में पुरुष सरपंचों का राज होगा। साथ ही 365 वार्ड पंचों की लाॅटरी में 352 एसटी, 9 सामान्य और 4 एससी वर्ग के लिए आरक्षित की गई।

तलवाड़ा. पंचायत समिति तलवाड़ा के सभागार में बुधवार को सरपंच और वार्डपंचों के पदों के लिए आरक्षण की लॉटरी निकाली गई। एसडीएम पर्वत सिंह चुंडावत, तहसीलदार कैलाश, नायब तहसीलदार दिशा गांधी, प्रधान प्रज्ञा, उपप्रधान लोकेश जोशी की मौजूदगी में लाॅटरी में 1 से 29 ग्राम पंचायतों के टोकन डिब्बे में बंद किए। कक्षा पांचवीं में अध्ययनरत हर्षवर्धन चौहान ने एक-एक कर 14 लाॅटरी निकाली। 29 ग्राम पंचायतों में से 15 पंचायतों में पुरुष महिला दाेनाें और 14 में सिर्फ महिलाएं ही सरपंच बनेंगी। तलवाड़ा पंचायत समिति में पंचायत पुनर्गठन में 6 पंचायतें नई बनी हैं, इसमें सागेता, अरनिया व झांतला में महिलाएं और भिलवन, रंधावा व फाटीखान केवड़िया में महिला पुरुष जनजाति वर्ग के चुनाव लड़ सकेंगे।
गढ़ी/अरथाूना. पंचायत समिति गढ़ी अाैर अरथूना की ग्राम पंचायताें में सरपंच अाैर वार्डवाइज आरक्षण के लिए लॉटरी निकाली गई। इस दौरान गढ़ी उपखंड अधिकारी रामचंद्र खटिक, तहसीलदार गोपाललाल बंजारा, विकास अधिकारी गढ़ी राजेश वर्मा, अरथूना नरेश पंचाल, प्रधान लक्ष्मण डिंडोर, अरथूना प्रधान कल्पना कटारा, विधायक कैलाश मीणा, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष प्रतापनारायण पाटीदार की मौजूदगी में गढ़ी पंचायत समिति की कुल 45 ग्राम पंचायतों में 22 में महिला पद आरक्षित हुए। वहीं 23 पद पुरुषों के लिए आरक्षित हुए। वहीं अरथूना पंचायत समिति की 26 ग्राम पंचायतों में 13 महिलाओं व 13 पुरुषों के लिए आरक्षित हुए। लॉटरी के दौरान मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
बांसवाड़ा, छोटी सरवन, आनंदपुरी और सज्जनगढ़ में लॉटरी: पंचायत समिति बांसवाड़ा, छाेटी सरवन, सज्जनगढ़ और आनंदपुरी की ग्राम पंचायतों में सरपंच और वार्डपंचों के लिए आरक्षण की लॉटरी निकाली जाएगी।

बागीदौरा, गांगड़तलाई, कुशलगढ़, गढ़ी, अरथूना और तलवाड़ा पंचायत समितियों की कुल 213 ग्राम पंचायतों में सरपंचों और वार्डपंचों की निकाली लॉटरी, शेष 108 ग्राम पंचायतों में महिला-पुरुष दोनों चुनाव लड़ सकेंगे
बागीदौरा में आरक्षण की लॉटरी निकालता बालक और मौजूद अधिकारी।

महिलाओं के लिए आरक्षित पंचायतें
बागीदौरा : 16- ग्राम पंचायत बागीदौरा, वनेलापाडा, सोगपुरा, बोडिगामा, मंगलिया दईडा, नागावाडा, पिपलोद, चैखला, ईटाउवा, सुवाला, खूंटामछार, छींच, पाटन, वडलीपाडा, खोखरवा, बारी।
गांगड़तलाई : 15- ग्राम पंचायत छालका तलाई, माटीटिम्बी, राम का मुन्ना, खूंटा गलिया, झेर मोटी, खूंटी नारजी, सल्लोपाट, झांझरवाकला, हांडी, शेरगढ़, रोहनवाडी, खोडालीम, गणेशपुरा, सेंडमोटी, खूंटीबीजिया।
तलवाड़ा : 14- तलवाड़ा, उमराई, गामड़ी, बोरवट, सागेता, माकोद, बड़गांव, सेवना, लोधा, कुपड़ा, घलकिया, तेजपुर, झांतला, अरनिया।
गढ़ी : 22 - रोहिड़ा, उंबाड़ा, करणपुर, बोरी, चैपासाग, आसन, कोटड़ा बड़ा, वखतपुरा, रोहनिया खेड़ा, सुंदनी, अगरपुरा, सरेड़ी बड़ी, सागवाड़िया, सरेड़ी छोटी, अडोर, डडूका, नवागांव, भीमसौर, सामागड़ा, खेरन का पारड़ा, सालिया और लोहारिया।
अरथूना : 13 - अरथूना, सारनपुर, भतार, मलाना, कोटड़ा, गोसाई का पारड़ा, गामड़ी नारायण, झड़स, ओडवाड़ा, पादेड़ी, मंडेलापाड़ा, टिमुरवा और ओड़ा।
कुशलगढ़ : 25 - कलिंजरा, पोटलिया, वसुनी, लोहारिया बड़ा, ठुम्मठ, बड़वास बड़ी, घाटा, सारण, बिजौरी बड़ी, कोटड़ा राणगा, खजुरा, पाटन, शोभावटी, बड़ी सरवा, महुड़ा, बस्सी, रुपगढ़, मोहकमपुरा, सातलिया, टाड़ावड़ला, देवदासाथ, चुड़ादा, टिमेड़ा छोटा, बावड़ी निनामा, भीमपुरा।

इन पंचायतों में महिला पुरुष दोनों चुनाव लड़ सकेंगे
बागीदौरा : 16 - ग्राम पंचायत बालावाडा, बांसला, नौगामा, पिण्डारमा, करजी, बारीगामा, उम्मेदगढी, बडोदिया, बुडवा, कलिंजरा, राखो, नाल, जलदा, हमीरपुरा बडा,सेवना, लालावाड़ा।
गांगड़तलाई : 15- ग्राम पंचायत गांगड़तलाई, चरकनी, गडूूली, संेडनानी, लंकाई, गमानिया हमीरा, जांबुड़ी, रोहनिया, सालिया, टांडीनानी, ढालर, मोनाडूंगर, डागल, अमरीयापाडा, हड़मत।
तलवाड़ा : 15 - कोहाला, कुशलपुरा, मसोटिया, देवलिया, मलवासा, सागड़ौद, टामटिया, भटवाड़ा, फाटीखान-केवड़िया, भचड़िया, सुंदनपुर, चिड़ियावासा, सुरपुर, भिलवन, रंधावा।
गढ़ी : 23 - कोटड़ा बड़ा, लसाड़ा, पालोदा, अासोड़ा, मेतवाला, खोड़न, सुजाजी का गढ़ा, भीमपुर, भगोरा, बेड़वा, मोर, खेड़ा, वजवाना, पाराहेड़ा, साकरिया, गोपीनाथ का गढ़ा, मादलदा, डकारकुंडी, पनासी छोटी, झालों का गढ़ा, मोयावासा, सेमलिया।
अरथूना : 13- बिलौदा, कुंवालिया, वखतपुरा, आंजना, मोटी बस्सी, इटाउवा, नवाघरा, नाहली, टामटिया राठौड़, जौलाना, रैयाना, घाणेवा।
कुशलगढ़ : 26 - ग्राम पंचायत कुशलापाड़ा, खेड़पुर, ऊंकाला, बिलीपाड़ा, काकनवानी, रामगढ़, बगायचा, डूंगरीपाड़ा, बड़वास छोटी, झिकली, टिमेड़ा बड़ा, सब्बलपुरा, चरकनी, गोपालपुरा, छोटी सरवा, बावलियापाड़ा, चौखवाड़ा, मुन्दड़ी, भगतपुरा, निश्नावट, बाकानेर, आमलीपाड़ा, सरोना, दरोबड़िया, वरसाला, भंवरदा।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×