Home News Business

नवाटापरा गांव में सीसी सड़क निर्माण की गुणवत्ता को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश

Banswara
नवाटापरा गांव में सीसी सड़क निर्माण की गुणवत्ता को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश
@HelloBanswara - Banswara -

घटिया सामग्री का आरोप लगाते हुए कलेक्टर को ज्ञापन देने की मांग की

 

झांतला के राजस्व गांव क्षेत्र नवाटापरा बुज बस्ती से लेकर स्कूल तक बन रही 3 किलोमीटर की सीसी सड़क निमार्ण को लेकर ग्रामीणों ने आक्रोश जताया।मामला यह है कि नवाटापरा बुज बस्ती से लेकर स्कूल तक तीन किमी की सड़क बनाने में घटिया सामग्री बनाने का उपयोग करने पर ग्रामीणों ने मौके पर ही काम को रुकवाकर हंगामा किया। वहीं ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को बनने वाली सड़क की जांच करने को लेकर ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया गया है कि सड़क निर्माण कार्य मे नियमानुसार रेत, गिट्टी, सीमेंट का उपयोग कम मात्रा में किया जा रहा है। सड़क की ऊँचाई भी नियमानुसार नही ली जा रही है ओर रेत की जगह रैपे का इस्तेमाल किया जा रहा है।

इधर इस मामले को लेकर ग्राम पंचायत सरपंच लीलावती कटारा से बात करने पर बताया कि अभी ही कार्य शुरू हुआ है जो फिलहाल तो सड़क की जेसीबी से लेविलिकरण शुरू हुआ व खुदाई कर नहर पुलियों पर पाइपों को डाला जा रहा है। इस सबंध में ग्रामीणों की ओर से मिली जानकारी पर स्वयं मौके पर जाकर वस्तु स्थिति देखकर ठेकेदार को पाबंद कर गुणवत्ता को लेकर विशेष ध्यान रख कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाएंगे।

शेयर करे

More news

Search
×