Home News Business

गणतंत्र दिवस का उत्साह:संभाग मुख्यालय पर संभागीय आयुक्त ने फहराया झंडा, परेड की सलामी ली

Banswara
गणतंत्र दिवस का उत्साह:संभाग मुख्यालय पर संभागीय आयुक्त ने फहराया झंडा, परेड की सलामी ली
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा में संभाग और जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह कुशलबाग मैदान में मनाया गया। ठीक 9 बजे संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने कार्यक्रम स्थल पहुंच कर ध्वजारोहण किया और उसके बाद परेड को सलामी दी। परेड में आगे पुलिस के जवान और पीछे एनसीसी, स्काउट, गाइड और विभिन्न स्कूलों के बच्चे शामिल रहे।

कोतवाली में किया गया ध्वजारोहण।
कोतवाली में किया गया ध्वजारोहण।
राम भक्ति का भजन प्रस्तुत करते स्टूडेंट्स, भगवावेश में।
राम भक्ति का भजन प्रस्तुत करते स्टूडेंट्स, भगवावेश में।

राममय हुआ गणतंत्र का उत्सव

इस खास मौके पर जहां स्कूली बच्चों ने साहित्यिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती दी उसमें राम और रामायण से जुड़े पात्रों पर स्कूली छात्रों ने मनमोहक प्रदर्शन किया। मैदान में यही स्वर सुनाई दिए कि “ सजाओ घर को दुल्हन सा मेरे श्री राम आए हैं…”।इसके अलावा भी देशभक्ति और लोकगीतों पर आधारित डांस संगीत और नाटक का प्रस्तुतिकरण किया गया। मौजूद दर्शकों ने ताली बजाकर हौसला अफजाई की।

गुड टच बेड टच के बारे में संदेश देती झांकी।
गुड टच बेड टच के बारे में संदेश देती झांकी।

विभिन्न झांकियों का आकर्षण

गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में विभागवार झांकियां बनाई गई। शिक्षा विभाग की झांकी में गुड टच बेड टच के बारे में संदेश देती झांकी और चिकित्सा विभाग की झांकी में आयुष्यमान कार्ड के लिए ईकेवायसी बनाते हुए, विभिन्न स्वास्थ्य जांच और योग की उपयोगिता के बारे में बताया गया।

भाजपा कार्यालय में भी किया ध्वजारोहण

शहर में स्थित भाजपा के पुराने और नए कार्यालय पर भी जिलाध्यक्ष लाभचंद पटेल ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने मिठाई खिलाकर गणतंत्र दिवस की शुभकामना दी। इस मौके पर पूर्व मंत्री भवानी जोशी, पूर्व जिलाध्यक्ष ओम पालीवाल, हकरु मईडा, महावीर बोहरा, युगल उपाध्याय, मनोज सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।

भाजपा कार्यालय के बाहर झंडारोहण करते जिलाध्यक्ष लाभचंद पटेल और अन्य भाजपाई।
भाजपा कार्यालय के बाहर झंडारोहण करते जिलाध्यक्ष लाभचंद पटेल और अन्य भाजपाई।
चिकित्सा विभाग में आईईसी में श्रेष्ठ कार्य करने पर अमित शाह का सम्मान किया गया।
चिकित्सा विभाग में आईईसी में श्रेष्ठ कार्य करने पर अमित शाह का सम्मान किया गया।
संभागीय आयुक्त नीरज के पवन से जिला स्तर पर सम्मानित प्रतिभाएं।
संभागीय आयुक्त नीरज के पवन से जिला स्तर पर सम्मानित प्रतिभाएं।
FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×