Home News Business

रोडवेज बसों के संचालन के लिए जिला डिपो प्रबंधन से मांगी रिपोर्ट

Banswara
रोडवेज बसों के संचालन के लिए जिला डिपो प्रबंधन से मांगी रिपोर्ट
@HelloBanswara - Banswara -

लॉकडाउन 4.0 में रोडवेज बसों के संचालन को लेकर रोडवेज विभाग तैयारियों मेंं जुट गया है। जिले में रोडवेज बसों के संचालक को लेकर जयपुर से जिला मुख्य डिपो प्रबंधन से रिपोर्ट मांगी है। मुख्य प्रबंधक रवि मेहरा ने बताया कि जोन के हिसाब से बुधवार को जिले में बसों के संचालक को लेकर रिपोर्ट दी जाएगी। ऑरेंज और ग्रीन जोन में बसों का संचालन किया जा सकता है। इसके लिए जयपुर से आदेश के मुताबिक बांसवाड़ा शहर, कुशलगढ़, गढ़ी, तलवाड़ा, आनंदपुरी, बागीदौरा, छोटी सरवन, गांगड़तलाई, घाटोल और सज्जनगढ़ बस स्टैंड की भी जानकारी विभाग ने मांगी है। जैसे कि यह स्टैंड कितनी किलोमीटर के फासले पर है। साथ ही इनके बीच कौन-कौन से बस स्टैंड आते हैं। जयपुर से अनुमति मिलने के बाद ही इन क्षेत्र में रोडवेज बसों का संचालन किया जा सकता है।

शेयर करे

More news

Search
×