सुरक्षा गार्ड और सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती की जाएगी

ग्रामीण व शहरो क्षेत्र के युवाओं के लिए सुरक्षा गार्ड व सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती की होगी। बेरोजगार युवाओं के चयन के लिए तहसील बार शिविर लगाए जाएंगे एस.एस.सी.आई. रीजनल ट्रेनिंग सेंटर उदयपुर के भर्ती अधिकारी अक्षय कुमार ने बताया कि 27 जनबरी को राठमावि बागीदौरा, 28 राठमावि कुशलगढ़, 29 को राठमावि सज्जनगढ़, 30 को राउमावि छोटी सरवन, 31 को राउमावि तलवाड़ा, 01 'फरकरी को राउमात्रि अरथूना, 2 फरवरी को राठमाबि आन ंदपुरी, 03 फरवरी को राउमावि गढ़ी, 4 फरवरी को राउमावि घाटोल, 05 फरवरी को राजकीय नूतन उमाति नांसबाड़ा में सुनह 10 से दोफ्हर 4 बजे तक सुरक्षा गार्ड व सुरक्षा सुपरजाहजर के पद पर भर्ती के लिए चयन परीक्षा होगी। सुरक्षा गार्ड के 425 व सुरक्षा सुपरवाइजर के 50 पदों के लिए भर्ती की जाएगी। इसके रजिस्ट्रेशन भर्ती स्थल पर ही किया जाएगा।
