Home News Business

Rashifal 15 सितंबर 2020: मिथुन राशि वालों के लिए धन का आवक बना रहेगा तो कुंभ राशि वालों के विरोधी परास्‍त होंगे, जानें अन्य राशियों का हाल

Pratapgarh
Rashifal 15 सितंबर 2020: मिथुन राशि वालों के लिए धन का आवक बना रहेगा तो कुंभ राशि वालों के विरोधी परास्‍त होंगे, जानें अन्य राशियों का हाल
@HelloBanswara - Pratapgarh -

ग्रहों की स्थिति-मंगल मेष राशि में हैं। राहु मिथुन राशि में हैं। शु्क्र और चंद्रमा कर्क राशि में, सूर्य सिंह राशि में, बुध कन्‍या राशि में, केतु और गुरु धनु राशि में और शनि मकर राशि में चल रहे हैं। मंगल और शनि वक्री गति से चल रहे हैं। अभी रक्‍त संक्रमण बढ़ने की आशंका दिख रही है। बचकर पार करें। गुरु के मार्गी होने से स्थिति में थोड़ी शुभता बढ़ेगी। शनि भी मार्गी हो जाएंगे और अच्‍छी स्थिति होगी लेकिन गोचर में ग्रहों की स्थिति बदलती रहती है। ग्रहों की स्थिति कभी मध्‍यम, कभी अच्‍छी होती रहेगी। अपना बचाव, पूजा-पाठ, ईश्‍वर में आस्‍था रखिए। सब ठीक होगा।

राशिफल-
मेष-शारीरिक स्थिति अच्‍छी नहीं है। इम्‍यून सिस्‍टम डाउन है। बचाव पक्ष कमजोर है। निर्णय लेने की क्षमता अच्‍छी है। धन की स्थिति ठीक-ठाक रहेगी। भूमि,भवन,वाहन की खरीदारी पर विचार कर सकते हैं लेकिन स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। लाल वस्‍तु पास रखें। मां काली की अराधना करें।

वृषभ-कोई नया व्‍यापार करना चाहते हैं तो सोच-समझकर आगे बढ़ सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम भी अच्‍छा है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से धीरे-धीरे अच्‍छे दिनों की ओर बढ़ते जा रहे हैं। चीजें ठीक चल रही हैं। हरी वस्‍तु पास रखें।

मिथुन-धन का आवक बना रहेगा। वाणी पर नियंत्रण रखें। किसी की झूठी तारीफ न करें। पूंजी निवेश अभी न  करें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सब अच्‍छा चल रहा है। हरी वस्‍तु पास रखें।

कर्क-आकर्षण के केंद्र बने रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा रहेगा। प्रेम और व्‍यापार अच्‍छा नहीं दिख रहा है। कुछ बदलाव के दौर से गुजर रहे हैं। इस परिवर्तन को बहुत सोच-समझकर कर अपनाएं। बाकी सब ठीक है। मां काली की शरण में बने रहें।

सिंह-चिंतित रहेंगे। सिरदर्द, आंखों की परेशानी, काल्‍पनिक भय आदि परेशान करेगा। स्‍वास्‍थ्‍य का बचाव पक्ष बिल्‍कुल ठीक है। बहुत परेशान न हों। प्रेम, व्‍यापार ठीक है। खर्च बढ़ा हुआ है। ध्‍यान रखें। भगवान शिव की अराधना करें।

कन्‍या-आर्थिक मामले सुलझेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम ठीक है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से कुछ नए आयाम हो सकते हैं। पीली वस्‍तु का दान करें।

तुला-व्‍यापारिक लाभ होगा। उच्‍चाधिकारी प्रसन्‍न होंगे। कोर्ट-कचहरी में विजय हो सकती है। बस प्रेम की स्थिति में बहुत सहज नहीं महसूस करेंगे। चंद दिनों की बात है। फिर सब ठीक हो जाएगा। शनिदेव की अराधना करें।

वृश्चिक-पूजा-पाठ में मन लगेगा। यात्रा का संकेत है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी है। भगवान शिव की अराधना करें।

धनु-य‍द्यपि कि बचाव पक्ष मजबूत है लेकिन चंद्रमा के अष्‍टम भाव में जाने के चलते परिस्थितियां  थोड़ी विपरीत हैं। प्रेम की स्थिति बहुत अच्‍छी है लेकिन व्‍यापारिक स्थितिठीक है। पीली वस्‍तु पास रखें।

मकर-व्‍यापारिक लाभ मिलेगा। प्रमोशन के अवसर मिलेंगे। शादी-ब्‍याह तय हो सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम-व्‍यापार अच्‍छा चल रहा है। मां काली की शरण में बने रहें।

कुंभ-विरोधी परास्‍त होंगे। गूढ़ ज्ञान की प्राप्ति होगी। ननिहाल पक्ष से कुछ लाभ मिल सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम और व्‍यापार आपका अच्‍छा चल रहा है। गणेश जी की वंदना करें।

मीन-विद्यार्थियों के लिए अच्‍छा समय है। निर्णय लेने के लिए अच्‍छा समय है। प्रेम और घनिष्‍टता में बदलने जा रहा है। शादी तय हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य,प्रेम और व्‍यापार तीनों अच्‍छा है। भगवान शिव की शरण में बने रहें। 

शेयर करे

More news

Search
×