Home News Business

राजस्थान: जयपुर में एटीएम कैश वैन से शराब की तस्करी, एक एयर गन के साथ दो लोग गिरफ्तार

राजस्थान
राजस्थान: जयपुर में एटीएम कैश वैन से शराब की तस्करी, एक एयर गन के साथ दो लोग गिरफ्तार
@HelloBanswara - राजस्थान -

राजस्थान में पंचायत चुनाव को लेकर शराब की तस्करी जोरों पर है। राजधानी जयपुर के मनोहरपुर थाना इलाके में एटीएम कैश वैन में शराब की तस्करी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सिस कंपनी की कैश वैन को शराब के साथ पकड़ा है। पुलिस ने इस मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। एसपी शंकर दत्त शर्मा को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सिस कंपनी की वैन में लाखों रुपए की शराब गुजरात भेजी जा रही है। इस पर पुलिस की टीमों का गठन किया गया। टीम ने नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग शुरू की तो सिस कंपनी की  कैश वैन में लाखों रुपये की शराब बरामद हुई।

शराब हरियाणा की बनी हुई है। खास बात यह है कि शराब के साथ-साथ पुलिस को मौके से गुजरात, हरियाणा और राजस्थान नंबर की फर्जी नेम प्लेट भी बरामद हुई हैं। साथ में एक एयर गन भी पुलिस ने बरामद की है। पुलिस के मुताबिक तस्कर बैंक और एटीएम में कैश डालने वाली सिस कंपनी की वैन की आड़ में शराब की एक राज्य से दूसरे राज्य में सप्लाई करते थे। पुलिस से बचने के लिए यह तस्कर एयरगन के साथ एक फर्जी गार्ड भी वैन में अपने साथ रखते थे। अगर पुलिस इन्हें पकड़ भी लेती है तो यह तस्कर कैश होने का हवाला देते हुए आसानी से वहां से निकल जाते थे। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पूछताछ में दोनों तस्करों से बड़े नेटवर्क का खुलासा होने की उम्मीद है।

2024 Fun Festiva
शेयर करे

More news

Search
×