Home News Business

4 दिन से बारिश का दौर जारी: दानपुर 8 इंच बारिश, मानसून का 74.87% कोटा पूरा

Banswara
4 दिन से बारिश का दौर जारी: दानपुर 8 इंच बारिश, मानसून का 74.87% कोटा पूरा
@HelloBanswara - Banswara -
1. माहीडैम में पानी की आवक 2. बिजली घर प्रथम पर उत्पादन शुरू 3. कागदी के सभी 5 गेट खोले

बारिश का दौर चौथे दिन गुरुवार को भी जारी रहा। 24 घंटे में सबसे ज्यादा दानपुर में 201 एमएम बारिश हुई। भूंगड़ा में 190, लोहारिया में 81, केसरपुर में 76, बांसवाड़ा शहर में 68, बागीदौरा में 60, अरथूना और जगपुरा में 59-59, घाटोल में 55, गढ़ी में 50, शेरगढ़ में 47 एमएम बरसात हुई है।

पानी की आवक होने के साथ ही कागदी बांध के सभी 5 गेट आधा-आधा मीटर खोल दिए। इस बार के मानसूनी सीजन में दूसरी बार एक दिन में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की है। इससे पहले 19 जुलाई को भूंगड़ा में 203 एमएम बारिश हो चुकी है। इस सीजन का 74.87 प्रतिशत कोटा पूरा हाे गया। जिले में अगस्त में 300 एमएम औसत बारिश के कोटे में अभी केवल 11 दिनों में ही 173.21 एमएम बारिश हो चुकी है। पूरा कोटा करने में अभी केवल 220.43 एमएम बारिश की जरूरत है।

बाइक चालक को टक्कर मार भाग रहा जीप चालक पुल से कागदी नदी में गिरा चिड़ियावासा. गुरुवार शाम 7 बजे जीप अनियंित्रत होकर पुल से 35 फीट नीचे कागदी नदी में गिर गई। बचने के लिए चालक दरवाजा खोलकर जीप पर बैठ गया। रूजिया व नयापाड़ा के ग्रामीणों ने रस्सियों की मदद से चालक माकाेद निवासी विक्रम निनामा को बाहर निकला। दरअसल, जीप चालक बड़गांव के पास राखी के लिए मिठाई खरीद कर आ रहे बड़गांव निवासी कृति (18), मनीषा (16) और भैरूलाल (35) को टक्कर मारकर भाग रहा था। क्योंकि हादसे के बाद लोग उसे पकड़ने के लिए पीछा कर रहे थे। लोगों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस ने जीप चालक को हिरासत में ले लिया।

अगस्त में 2 साल बाद एक दिन में सबसे ज्यादा बारिश इस बार हुई है। 2020 में 23 अगस्त को भूंगड़ा में 360 एमएम बारिश हुई थी। जिसके बाद गुरुवार को दानपुर में 201 एमएम बारिश दर्ज की गई है।

ढाई घंटे बंद रहा उत्पादन गुरुवार दोपहर 12 बजे से माही हाइडल पन बिजलीघर प्रथम में 25 मेगावाट की एक यूनिट शुरू की गई। माही बांध का जलस्तर 281.50 मीटर के मुकाबले 277.15 मीटर है। इधर, शहर के शारदा नगर के पास भैंस फंस जाने से बिजली उत्पादन ढाई घंटे तक बंद रहा। कागदी बांध के गेट बंद कर भैंस को बचाया गया।

शेयर करे

More news

Search
×