क्वालिटी एश्योरेंस टीम ने किया एमजी अस्पताल का दाैरा
क्वालिटी एश्योरेंस टीम ने बुधवार शाम काे एमजी अस्पताल का दाैरा किया। जिसमें कई तरह की कमियां सामने अाई। अस्पताल में कहीं तार लटके पड़े हुए थे ताे कहीं पर सफाई नहीं थी। जिसे तुरंत ही सही कराने के निर्देश दिए गए। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एनएल चरपाेटा ने बताया कि टीम ने अस्पताल के सभी वार्डों का निरीक्षण किया। जिसमें नर्सिंग कर्मियों अाैर डॉक्टरों की कार्यप्रणाली भी देखी गई। इसके अलावा दवाओं की व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी ली गई। यह टीम अभी तीन िदन रहेगी।