Home News Business

परिवहन मंत्री के आश्वासन पर आज से शुरू करेंगे निजी बसों का संचालन

Banswara
परिवहन मंत्री के आश्वासन पर आज से शुरू करेंगे निजी बसों का संचालन
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा। राजस्थान स्टेट कैरिज और ऑल इंडिया कांट्रेक्ट कैरिज एसोसिएशन के प्रदेश पदाधिकारियों ने जयपुर में परिवहन आयुक्त और परिवहन मंत्री से बात की। जिस पर परिवहन आयुक्त महेंद्र सोनी ने परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बात करवाई। जिसमें मंत्री खाचरियावास ने कहा कि वे जल्दी ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिल कर इस बारे में बात कर एसोसिएशन की मांगों के बारे में निर्णय लेने का प्रयास करेंगे। उन्होंने राज्य में निजी बसों का संचालन प्रारंभ करने को कहा। जिस पर शनिवार से बांसवाड़ा जिले में सभी 335 निजी बसों का संचालन प्रारंभ हो जाएगा। यह जानकारी राजस्थान ऑल इंडिया कांट्रेक्ट कैरिज एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम कुमार पूरण भाई माटा और वागड़ मोटर एसोसिएशन के अध्यक्ष रामसिंह ने दी। उन्होंने कहा जिले भर में शनिवार से बसों का संचालन विभिन्न रूट पर प्रारंभ हो जाएगा। यदि मांगें नहीं मानी गई तो फिर हड़ताल का निर्णय लेना पड़ेगा।

शेयर करे

More news

Search
×