Home News Business

जिला जेल से फरार बंदी गिरफ्तार: 25 फीट ऊंची जेल की दीवार फांद कर साल भर पहले बंदी हुआ था फरार

Banswara
जिला जेल से फरार बंदी गिरफ्तार: 25 फीट ऊंची जेल की दीवार फांद कर साल भर पहले बंदी हुआ था फरार
@HelloBanswara - Banswara -

जिला कारागृह बांसवाड़ा से फरार बंदी को पाटन थाना पुलिस ने आज धर दबोचा । यह आरोपी पोक्सो एक्ट के तहत जेल में था । 9 जून 2022 को तत्कालीन जिला जेल प्रहरी शक्ति सिंह ने रिपोर्ट पेश कर बताया था कि कारागृह से 8 जून 2022 की रात्रि को 3 बंदी परमेश पुत्र रमेश उम्र 22 साल जाति डामोर निवासी बरखेड़ा थाना रावटी जिला रतलाम मध्य प्रदेश, कमलेश पुत्र मानसिंह उम्र 20 वर्ष जाति भापोर निवासी छोटी बिजोरी पुलिस थाना पाटन जिला बांसवाड़ा ,प्रवीण पुत्र कमलेश 19 वर्ष जाति निनामा निवासी मुंगाना थाना मोटा गांव जिला बांसवाड़ा तीनों बंदी 25 फीट ऊंची जेल की दीवार फांद कर फरार हो गए थे।जिसको लेकर न्यायिक हिरासत से भागने का मामला पंजीबद्ध कर अनुसंधान किया गया । इस दौरान बंदी प्रवीण पुत्र कमलेश तथा कमलेश पुत्र मानसिंह दोनों बंदी को अलग-अलग समय पर गिरफ्तार कर लिया गया था ,लेकिन पोक्सो का आरोपी फरार बंदी परमेश की तलाश जारी थी। जिसको आज शुक्रवार को जिले के पाटन थाना पुलिस ने उसके घर से धर दबोचा।इस मामले में जिला जेल प्रहरी शक्ति सिंह खिलाफ कार्रवाई की गई थी।पुलिस ने तत्काल जिले भर में जगह-जगह नाकाबंदी कर फरार बंदी की तलाश जारी रखी थी।

इस मामले को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक अभिजीत सिंह द्वारा गंभीरता से लिया गया और पुलिस टीम गठित कर फरार बंदी की तलाशी जारी रखी। साल भर बाद पुलिस को फरार बंदी परमेश पुत्र रमेश की गिरफ्तारी करने में कामयाबी हासिल हुई है।

शेयर करे

More news

Search
×