Home News Business

भोजन सामग्री खरीदी में वित्तीय गड़बड़ियां पर प्रिंसिपल ने शुरू की जांच, डीईओ आज बनाएंगे कमेटी

Banswara
भोजन सामग्री खरीदी में वित्तीय गड़बड़ियां पर प्रिंसिपल ने शुरू की जांच, डीईओ आज बनाएंगे कमेटी
@HelloBanswara - Banswara -

मूक बधिर लोधा आवासीय विद्यालय में भोजन सामग्री खरीदी में वित्तीय गड़बड़ियां होने के खुलासे के बाद विभाग भी हरकत में आ गया है। डीईओ मावजी खांट ने इस संबंध में बताया कि इतने बड़े स्तर पर अनियमितता वाकई में बहुत ही गंभीर मामला है। निश्चित ही इस मामले में मंगलवार को जांच कमेटी का गठन करेंगे।

गौरतलब है कि छात्रावास में हर माह 30 से 40 हजार रुपए भोजन सामग्री की खरीदी में करना सामने आया है। मूक बधिर छात्रावास में वित्तीय गड़बड़ी का मामलाइधर स्कूल प्रिंसिपल कुलदीप शुक्ला ने बताया कि बीते दिनों रि‍कॉर्ड देखने पर कुछ अनियमितताएं सामने आई थी। उस आधार पर 27 सितंबर को ही हमारी ओर से जांच कमेटी बनाकर रिकोर्ड की जांच करने को कहा था। जांच कमेटी ने साेमवार को पूरे रिकोर्ड की जांच कर रिपोर्ट सौंपने के लिए 7 दिन की मोहलत मांगी है।

शेयर करे

More news

Search
×