Home News Business

भूंगड़ा में 14 काे हाेने वाले मकर संक्रांति चाैपड़ा वाचन की तैयारियां पूरी

Banswara
भूंगड़ा में 14 काे हाेने वाले मकर संक्रांति चाैपड़ा वाचन की तैयारियां पूरी
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा| भूंगड़ा में पिछले 128 वर्षों से मकर संक्रांति पर किए जाने वाली भविष्यवाणी चौपड़ा वाचन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। चौपड़ा वाचन करने वाले पंडित दक्षेश पंड्या ने बताया कि 14 जनवरी के लिए मकर संक्रांति भविष्यवाणी का चौपड़ा तैयार हो चुका है, जिसमें इस बार मकर संक्रांति माता के स्वरूप का पूर्ण वर्णन किया जाएगा। साथ ही उनके वाहन,वस्त्राें, पात्र अस्त्र अादि के अाधार पर वर्षफल बताया जाएगा। इधर मकर संक्रांति चाैपड़ा वाचन समिति के साेहनलाल पटेल ने बताया कि स्कूल मैदान में अावश्यक तैयारियां की गई हैं। वहीं पुलिस प्रशासन ने भी मकर संक्रांति भविष्य चाैपड़ा वाचन कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा, पार्किंग, वाहनाें के अावागमन अादि के लिए समुचित इंतजाम किए हैं।

शेयर करे

More news

Search
×