बिजली कटौती

० बिजली कटौती : बांसबाड़ा में... शहर के कई इलाकों में रख रखाव के चलते 33 केवी धमनिया जीएसएस की सप्लाई सुबह 10 से 2 बजे तक मंद रहेगी। इस दौरान तिरुपति नगर, हिमालय नगर, सन्मति नगर, माहेश्वरी नगर, आश्रम जाना मेडी, पांचाल वासा, सदर थाना, बालाजी नगर, उदयपुर रोड एबं धमनिया प्रभावित होंगे।