Home News Business

पुकार और रिदम डांस अकादमी ने सभापति के साथ पार्क में किया पौधारोपण, बच्चों ने पर्यावरण और कोरोना पर दी सांस्कृतिक प्रस्तुति

Banswara
पुकार और रिदम डांस अकादमी ने सभापति के साथ पार्क में किया पौधारोपण, बच्चों ने पर्यावरण और कोरोना पर दी सांस्कृतिक प्रस्तुति
@HelloBanswara - Banswara -

हर रविवार पर्यावरण को सुधारने के लिए लागातार पुकार प्रयास कर रहा है। आज इसी उद्देश्य से अपने 146वे रविवार पर हाउसिंग बोर्ड वार्ड न.3 में पुरे पार्क में पोधोरोपण किया। आज इस पौधारोपण में बांसवाडा सभापति जेनेन्द्र त्रिवेदी, रिदम डांस अकादमी के सभी बच्चों और कॉलोनी वासियों ने मिलकर पौधारोपण किया, जिस कारण पुरे पार्क में पौधारोपण हुवा। 

जिसके लिए आज प्रातः 8 बजे पुकार टीम, पोधे, ट्रीगार्ड के साथ हाउसिंग बोर्ड पार्क पहुंची और फिर पुकार और टीम मेंबर ने पार्क में पोधों के लिए गड्डे किये, जिसके बाद सभापति, कॉलोनी वासी, बच्चों ने मिलकर गड्डों में पोधे लगाये और साथ ही ट्री गार्ड लगाये उसके बाद कपडे तक बांधे, जिससे अगर पार्क में कोई भी मवेशी आ जाता है तो पोधों को नुकसान नहीं हो, क्यूंकि जब तक पोधे पेड़ नहीं बन जाते है तब तक उनकी देखभाल करना जरूरी है इस पौधारोपण में कुछ बड़े पेड़ होने वाले पोधे और कुछ फूलों वाले पोधे हैे। इसके बाद कॉलोनीवासियों ने अपने अपने घरों से पानी दिया पोधों में डालने के लिए। 

 

पुकार और रिदम डांस अकादमी ने सभापति के साथ पार्क में किया पौधारोपण, बच्चों ने पर्यावरण और कोरोना पर दी सांस्प्रकृतिक स्तुति

 

 

पहली बार पुकार पार्क में पौधारोपण कर रहा है, हमेशा घर के बाहर पौधारोपण कर घर के मालिक को उस पोधों की देख रेख के लिए कहता है पर इस बार पार्क में पौधारोपण कर कॉलोनी वासियों से पोधों के प्रति जागरूक कर उन्हें पोधों की देख रेख के लिए आग्रह किया और इस पर कॉलोनी वासी आगे आये और पोधों की देख रेख कर उन्हें बड़ा करने का प्रण लिया साथ ही यह भी कहाँ कि पोधों से ही जीवन है और इनकी देखभाल से ही हमारे यहाँ का वातावरण अच्छा होगा, और हमारे बच्चों को अच्छा वातावरण मिलेगा।

पुकार और रिदम डांस अकादमी ने सभापति के साथ पार्क में किया पौधारोपण, बच्चों ने पर्यावरण और कोरोना पर दी सांस्प्रकृतिक स्तुति
Pukaar &  Rajat Sharma (Rhythm Dance Academy)

इस अवसर पर बांसवाडा सभापति भी पुकार और रिदम डांस अकादमी के द्वारा किये गए इस पौधारोपण से प्रभावित हुवे और पौधारोपण और संस्कृतिक प्रस्तुति की सराहना की, और कहाँ इस प्रकार के कार्यक्रम होने चाहिए और बाँसवाड़ा का टैलेंट बाहर आना चाहिये, साथ ही सभापति जेनेद्र त्रिवेदी ने पौधारोपण किया जिसमे एक सिंदूरी का पोधा भी लगाया। साथ ही कहाँ कि पौधारोपण अगर सभी लोग करने लगे साथ ही अगर इनकी देखभाल कर बड़े करेंगे तो वातावरण सुधर जाएगा, जिसकी हमें बहुत ज्यादा जरूरत है।

पुकार और रिदम डांस अकादमी ने सभापति के साथ पार्क में किया पौधारोपण, बच्चों ने पर्यावरण और कोरोना पर दी सांस्प्रकृतिक स्तुति
सभापति जेनेद्र त्रिवेदी सिंदूरी का पौधा लगाते हुवे

पुकार ने इस मौके पर कॉलोनी वासियों, सभापति जेनेद्र त्रिवेदी, रिदम डांस अकादमी के रजत शर्मा को धन्यवाद् किया कि आप सभी इस पौधारोपण में शामिल हुवे और यह भी प्रण लिया कि इन पोधों को पेड़ बनायेंगे, ऐसे ही सभी लोग आगे आयेंगे तो हम और आप सभी मिलकर बांसवाडा को हरा भरा कर देंगे और वातावरण को शुद्ध करेंगे। अगर वातावरण शुद्ध रहेगा और सकारात्मक उर्जा रहेगी तो हम जिन छोटी बढ़ी बिमारियों से ग्रस्त रहते है, वह हम पर हावी जल्द नहीं हो पायेगा। जिस प्रकार से पूरा विश्व आज कोरोना महामारी से ग्रसित है अगर हमारा वातावरण पेड़ पोधों के सकारात्मक उर्जा भरा होता तो कोरोना जैसी महामारी हम तक इतनी जल्दी हावी नहीं हो पाती, क्यूंकि यहीं वातावरण ही तो हमारी उर्जा बढ़ाता है इसलिए हर किसी को पौधारोपण कर वातावरण की देखभाल करनी चाहिए।

आज के इस पौधारोपण कार्यक्रम में  सभापति जेनेन्द्र त्रिवेदी, पंकज खंडेलवाल, तरुण खंडेलवाल, हसमुख जोशी, बरखा जोशी, रजत शर्मा, कमलेश कलाल, खुश श्रीमाल, नविन भाटी, कपिल सिंह, गौरव वाधवानी, हितेश राठौर, यशस्वी सिसोदिया, रिदम डांस अकादेमी के सभी  मोजूद थे।

पुकार निरंतर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का काम कर रहा है। पुकार की टीम हर रविवार को पौधारोपण  का काम कर पर्यावरण को एक बेहतर भविष्य के रूप में लाने की कोशिश कर रही है।

पुकार और रिदम डांस अकादमी ने सभापति के साथ पार्क में किया पौधारोपण, बच्चों ने पर्यावरण और कोरोना पर दी सांस्प्रकृतिक स्तुति
पुकार के साथ सभापति जैनेन्द्र त्रिवेदी, रिदम डांस अकादेमी के बच्चे, कॉलोनी वासी

 

पुकार और रिदम डांस अकादमी ने सभापति के साथ पार्क में किया पौधारोपण, बच्चों ने पर्यावरण और कोरोना पर दी सांस्प्रकृतिक स्तुति
Pukaar Team

 

 

 

शेयर करे

More news

Search
×