Home News Business

चिटफंड कंपनी के सरगना की 3 करोड़ की संपत्ति नीलाम कर पुलिस लौटाएगी निवेशकों के रुपए

Banswara
चिटफंड कंपनी के सरगना की 3 करोड़ की संपत्ति नीलाम कर पुलिस लौटाएगी निवेशकों के रुपए
@HelloBanswara - Banswara -
चिटफंड कंपनी की आड़ में निवेशकों का कराेड़ाें रुपए लेकर फरार हुए स्वराष्ट्र बिजनेस प्रमोटर्स इंडिया लि. कपंनी के संचालकों की तीन करोड़ रुपए की संपत्ति उजागर हुई है। कोतवाली पुलिस ने इस कंपनी के मास्टर माइंड, मुख्य कर्त्ता-धर्त्ता राजेन्द्र कुमार सक्सेना को दो दिन पूर्व गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया था। वहीं, उसके सहयोगी इसी कंपनी के एक अन्य डायरेक्टर राहुल सक्सेना को सज्जनगढ़ थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था। एसपी कावेंद्र सिंह सागर ने बताया कि पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया। अलग-अलग स्थानों पर हुई पूछताछ में आरोपियों से निवेशकों के 71.14 लाख रुपयों से खरीदी गई संपत्ति की जानकारी मिली। विभिन्न जगहों पर भूखंड आदि के रूप में यह संपत्ति है। जिसका वर्तमान मूल्य करीब तीन करोड़ रुपये है। अब अदालत के जरिए इस संपत्ति को कुर्क कराने के बाद उसे नीलाम करने की कार्यवाही होगी। संपत्ति बेचने से जो राशि आएगी, उससे निवेशकों का पैसा लाैटाया जाएगा। एसपी ने आमजन से अपील की है कि यदि उनके पास इस कंपनी में निवेश से संबंधित कोई दस्तावेज, सबूत हों तो वे बांसवाड़ा सिटी कोतवाली या सज्जनगढ़ थाने पर सम्पर्क कर इसकी जानकारी दें।
शेयर करे

More news

Search
×