Home News Business

कपास बेचकर वापस आ रहे किसानों से भरी पिकअप पलटी, 9 जने घायल

Banswara
कपास बेचकर वापस आ रहे किसानों से भरी पिकअप पलटी, 9 जने घायल
@HelloBanswara - Banswara -

मकनपुरा में रामदेवजी मंदिर की घाटी में संतुलन बिगड़ने से हुआ हादसा

दानपुर क्षेत्र के मकनपुरा से मध्यप्रदेश के बड़ी सरवन में किसान लोग खेती में पैदावार किया कपास बेचकर वापस गांव आते समय संतुलन बिगड़ने से पिकअप पलट गई। हादसे में 9 लोग घायल हो गए। घटना के बाद घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से बांसवाड़ा महात्मा गांधी अस्पताल भर्ती किया गया। परिजनों ने बताया कि यहां के मुकाबले मध्यप्रदेश में कपास के अच्छे दाम मिलने के कारण क्षेत्र के कई किसान रोजाना मध्यप्रदेश के बड़ी सरवन में कपास बेचने जाते हैं। वे भी वहां कपास बेचकर वापस आ रहे थे।
अस्पताल चौकी के अनुसार छोटी सरवन क्षेत्र के मकनपुरा गांव के किसान लोग खेती में कपास बीनकर मध्यप्रदेश के बड़ी सरवन में बेचने के लिए गए थे। वहां से वापस आते हुए शाम करीब 6.30 बजे मकनपुरा के रामदेवजी मंदिर के पास की घांटी में चढ़ाते समय पिकअप चालक अपना संतुलन खो बैठने से पिकअप पलटी हो गई। जिससे पिकअप में सवार मनजी पिता मलु मईड़ा, मकना पिता वेलिया मईड़ा, सुनील पिता जयपाल मईड़ा, हिंगजी पिता उदिया मईड़ा, कंकूड़ी पत्नी लच्छा मईड़ा, नागजी पत्नी हुलिया मईड़ा, सूरज पिता जयपाल, वालिया पिता दितिया, वागला पिता वेलिया मईड़ा घायल हो गए।

शेयर करे

More news

Search
×