Home News Business

शारीरिक शिक्षा अध्यापक सीधी भर्ती का परिणाम जारी पीटीआई भर्ती : कई अभ्यर्थियों का नॉन टीएसपी ओर टीएसपी में चयन

Banswara
शारीरिक शिक्षा अध्यापक सीधी भर्ती का परिणाम जारी पीटीआई भर्ती : कई अभ्यर्थियों का नॉन टीएसपी ओर टीएसपी में चयन
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा | राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से हाल ही में शारीरिक शिक्षा अध्यापक सीधी भर्ती का परिणाम जारी कर दिया गया है। लेकिन अब परिणाम पर सवाल खड़े हो गए हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि परिणाम में कई अभ्यर्थी ऐसे हैं, जिनका चयन नॉन टीएसपी और टीएसपी दोनों में हो गया। अभ्यर्थियों ने परीक्षा परिणाम में गफलत का आरोप लगाकर विरोध किया है। अभ्यर्थियों का कहना है कि आवेदन करते समय परीक्षार्थी एक ही क्षेत्र में आवेदन कर सकता है, लेकिन बोर्ड ने एक ही रोल नंबर दोनों क्षेत्रों में दिखाया है। ऐसे में अगर किसी एक क्षेत्र में ही चयन होता है तो दूसरे क्षेत्र के पद खाली रह जाएंगे। पीटीआई भर्ती में इससे पहले प्रश्नों पर भी विवाद गहराया हुआ है। शारीरिक शिक्षक भर्ती में करीब एक दर्जन प्रश्न ऐसे हैं, जो गलत हैं। बोर्ड की गलती के बाद भी अभ्यर्थियों से इन प्रश्नों पर आपत्तियां मांगी हैं। ऐसे में पूरे प्रदेश करीब इस तरह हुआ दो जजह चयन रोल नंबर 700010, 700032, 700053, 702153 सहित कई रोल नंबर का चयन नॉन टीएसपी क्षेत्र में हुआ है। इन्हीं रोल नंबर का चयन टीएसपी क्षेत्र में दिखाया है। अभ्यर्थियों का कहना है कि पीटीआई भर्ती में 5546 पदों पर 5564 अभ्यर्थी योग्य मिले हैं। अनुसूचित क्षेत्र के 4899 और अनुसूचित क्षेत्र के 647 पदों पर भर्ती निकाली थी। इसमें नॉन टीएसपी के 5389 और टीएसटी के 175 अभ्यर्थियों को अस्थायी पात्रता की जांच एवं दस्तावेज के लिए चयनित किया है। वहीं, टीएसपी क्षेत्र के 472 पद खाली रह गए। 15 हजार अभ्यर्थियों ने आपत्तियां लगाई हैं। 

अभ्यर्थियों का कहना है कि बोर्ड की गलती का खमियाजा अभ्यर्थियों का उठाना पड़ रहा है। बोर्ड प्रति प्रश्न आपत्ति लगाने के लिए 100 रुपए वसूल रहा है।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×