Home News Business

क्षतिग्रस्त सड़काें की मरम्मत से पहले और बाद के लेने होंगे फोटो

Banswara
क्षतिग्रस्त सड़काें की मरम्मत से पहले और बाद के लेने होंगे फोटो
@HelloBanswara - Banswara -

आपदा राहत के तहत जिले में क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की मरम्मत के लिए कार्यादेश जारी कर दिए गए हैं। जिसके तहत टेंडर लेने वाले ठेकेदारों को जिन क्षतिग्रस्त सड़कों पर पेचवर्क करने हैं उनके पहले अक्षांक्ष और देशांतर को दर्शाते हुए फोटो लेकर अपलोड करने होंगे। उसके बाद उन्हें उन सड़कों के क्षतिग्रस्त भाग के पेचवर्क करवा कर फिर से उसी अक्षांश और देशांतर पर फोटो लेकर उन्हें अपलोड करने होंगे। जिसके आधार पर उनकी बिल राशि स्वीकृत हो सकेगी। उल्लेखनीय है कि बांसवाड़ा सार्वजनिक निर्माण खंड कार्यालय की ओर से 1 करोड़ 24 लाख 78 हजार लागत के अाठ पैकेज बनाकर वर्क ऑर्डर जारी कर दिए गए हैं। विभाग के एक्सईएन गजेंद्र लोढ़ा ने बताया कि आपदा राहत के तहत पेचवर्क के लिए स्वीकृत बजट के तहत निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार ही काम करके देना होगा तभी एमबी और फोटो के आधार पर बिल राशि पास हो सकेगी। वहीं गढ़ी खंड के एक्सईएन नीरज मेहता ने बताया कि उनके क्षेत्र मेें 80 लाख रुपए के तीन पैकेज के वर्क आॅर्डर जारी किए गए हैं और ठेकेदारों को एक माह की अवधि में तय गाइड लाइन के अनुसार पेचवर्क करके देने होंगे।

2024 Fun Festiva
शेयर करे

More news

Search
×