Home News Business

अघोषित कटौती पर बिफरे जनप्रतिनिधि, जताया रोष

Banswara
अघोषित कटौती पर बिफरे जनप्रतिनिधि, जताया रोष
@HelloBanswara - Banswara -

पंचायत समिति गांगड़तलाई की साधारण सभा बुधवार काे पंचायत समिति सभागार में जिला प्रमुख रेशम मालवीया के मुख्य आतिथ्य, प्रधान वैसली देवी तंबोलिया की अध्यक्षता और बागीदौरा एसडीएम मांगीलाल रैगर, उपप्रधान आशा देवी गरासिया के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुई। साधारण सभा में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के साथ ही जनप्रतिनिधियों बिजली कटौती सहित बिल की राशि अधिक आने को लेकर जबरदस्त आक्रोश जताया।


जिपस कृष्णा कटारा ने डिस्कॉम के खिलाफ नाराजगी जताते हुए कहा कि विभाग द्वारा रखरखाव के नाम पर कटौती करने के बावजूद घंटों अघोषित बिजली कटौती की जा रही है। वहीं आंगनबाड़ी केंद्रों पर जो पोषाहार कॉम्बो पैकेट आते हैं उनका भी सही वितरण नहीं होता है। ग्राम पंचायत चरकनी में आंगनबाड़ी पर मार्च महीने की जो दाल आई थी उसका अभी तक वितरण नहीं किया गया। जिस पर सीडीपीओ से जवाब मांगा गया। साथ ही साधारण सभा में खस्ताहाल सड़कों को लेकर भी जनप्रतिनिधियों ने आक्रोश जताया। मुख्य मार्ग चोरड़ी से मोना डूंगर, रतन टोरी से मोना डूंगर तक सड़क की हालत खराब है। जिला परिषद सदस्य कांता बारिया ने कहा कि सल्लाेपाट से पांच महुड़ा तक जो सड़क बनी है उसे अधूरी छोड़ दिया गया। गुजरात बॉर्डर से तहसील भवन तक सड़क बनी है इसके 500 मीटर भी अधूरी छोड़ दिया गया। जिसे पुरा कराने की मांगी की गई। गांगड़तलाई क्षेत्र में जो विद्यालय हैं उनमें से आधे से अधिक विद्यालयों के भवन जर्जर हालात है। सीनियर विद्यालय खाेडालिम में रात्रि को स्कूल के कमरे गिर गए। हादसा दिन होता तो बड़ा नुकसान हो सकता था। सीबीईआे से कहा कि जिन विद्यालयों के भवन जर्जर हैं, उसकी लिखित में विभागीय अधिकारियों को बताएं। साधारण सभा में राशन के गेहूं के बारे में भी हुई। कृषि विभाग के अधिकारियों से खाद के बारे में हुई चर्चा की गई। साथ ही किसानों ने बाजार में खाद का अधिक मूल्य वसूलने के संबंध में भी चर्चा की गई। चिकित्सा विभाग से वैक्सीनेशन के संबंध में चर्चा की गई। जिला प्रमुख रेशम मालवीया ने कहा कि सबसे पहले चिंता का विषय है कोविड-19 के टिके नहीं लगवाना। गांगड़तलाई क्षेत्र में 34 प्रतिशत काेविड के टीके लग रहे हैं जिसमें काफी पिछड़ापन दिखाई दे रहा है। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधि से अपने-अपने क्षेत्र में ग्रामीणों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करने की बात कही। एसडीएम बागीदौरा मांगीलाल रैगर ने सभी अधिकारियों से अपने मोबाइल बंद नहीं रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हमें जनता की समस्या का समाधान करना है। मोबाइल को बंद करके समस्याओं को बढ़ाना नहीं है। तहसीलदार शंकरलाल वडेरा, विकास अधिकारी बलवीर सिंह चौहान, जिला परिषद सदस्य कृष्णा कटारा, कांता बारिया, थानाधिकारी अंसार अहमद सहित सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, ग्राम विकास अधिकारी एवं सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

शेयर करे

More news

Search
×