दो जगह से लीक हुई पेयजल की पाइप लाइन:सड़क पर पानी भरने से लोगों को हुई परेशानी, दुकानदारों ने जताया आक्रोश

बांसवाड़ा शहर के नए बस स्टैंड के पास मिशन कंपाउंड इलाके में पानी की लाइन फटने से हजारों गैलन पानी सड़क पर बेकार बह गया। पानी बहने से सड़कें पानी से भर गईं। पाइप लाइन लीकेज की सूचना पर जलदाय विभाग का चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नारायण मौके पर पहुंचा।
नारायण ने बताया कि 2 घंटे पहले ही मोटर चालू करके गया था। तब तक लीकेज नहीं था। पानी बहने की सूचना मिली तो वापस आकर मोटर बंद कर दी। बुधवार को इस पाइपलाइन को दुरुस्त किया जाएगा। नारायण ने कहा कि वृक्ष की जड़ निकलने की वजह से पाइप फट गया है।
मौके पर बिजली खंभे के पास में एवं उससे कुछ दूर दो जगह पाइप में से पानी बह रहा था। बांसवाड़ा रतलाम सड़क मार्ग पर लीकेज के कारण पानी भर गया। इलाके के दुकानदारों ने भी इस मामले को लेकर काफी आक्रोश जताया।
