Home News Business

रिश्वत मामले में फंसे पाटन थानेदार सुभाष काे हटाया

Banswara
रिश्वत मामले में फंसे पाटन थानेदार सुभाष काे हटाया
@HelloBanswara - Banswara -

ट्रैपिंग की कार्रवाई के बाद से फरार चल रहा है एसआई, हरिशंकर हाेंगे नए पाटन थानाधिकारी

रिश्वत मामले में एसीबी के शिकंजे में फंसे पाटन थानाधिकारी सुभाषचंद्र परमार काे थाने से हटा दिया गया है। एसआई सुभाषचंद्र काे शिकायत आधार पर रिजर्व पुलिस लाइन में भेज दिया गया है। एसआई हरिशंकर अब पाटन थाने के नए थानेदार हाेंगे। थानेदार सुभाषचंद्र एसीबी की कार्रवाई के बाद से ही फरार है। एसीबी की टीम उन्हें तलाश रही है। गाैरतलब है कि पाटन थाने में एसीबी ने 7 जून काे एसीबी ने पाटन थाने में 5 हजार की रिश्वत लेते कांस्टेबल लालशंकर काे रंगेहाथ गिरफ्तार किया था। इस मामले में पीड़ित पक्ष से कांस्टेबल ने खुद के लिए 10 हजार आैर थानेदार के लिए 25 हजार की रिश्वत मांगी थी। कार्रवाई की भनक लगते ही थानेदार सुभाषचंद्र फरार हाे गया था।

चार थानाें में भी थानाधिकारी बदले
एसपी कावेंद्रसिंह सागर ने बुधवार काे एक आदेश जारी कर चार थानाें में फेरबदल किया। जारी आदेश के तहत पद स्थापन की प्रतिक्षा में चल रहे एसआई हिम्मत बुनकर काे अरथूना थानाधिकारी, एसआई गजवीरसिंह काे अरथूना से भूंगड़ा थानाधिकारी, भूंगड़ा थानाधिकारी हरिशंकर काे पाटन थानाधिकारी, सल्लाेपाट थानाधिकारी नागेंद्रसिंह काे काेतवाली आैर काेतवाली से एसआई अंसार अहमद काे सल्लाेपाट थानाधिकारी लगाया है। आदेश में फेरबदल की वजह प्रशासकीय आधार बताया गया है।

शेयर करे

More news

Search
×