पिछली बार पेपर आउट, इसलिए इस बार परीक्षा में उपस्थिति भी रही कम

पिछली बार पेपर आउट, इसलिए इस बार परीक्षा में उपस्थिति भी रही कम
पारियों में 51.75 फीसदी अभ्यर्थी ही शामिल हुए। जिले में कुल 17554 परीक्षार्थी आवंटित थे। इसमें 9085 अभ्यर्थी ही शामिल हुए। पहली पारी में 4425 और दूसरी पारी में 4660 परीक्षार्थी ही पहुंचे। परीक्षा के लिए जिले में कुल 27 केंद्र बनाए गए थे। जिला मुख्यालय पर बने इन सेंटर्स पर विद्यार्थियों ने गेट पर लगी लिस्ट पर अपना नाम देखा।
कड़ी सुरक्षा के बीच जांच के बाद प्रवेश करवाया गया। पेपर एक बार आउट हो जाने के कारण सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक चौबंद रखी गई। सेंटर सुपरिंटेंडेंट के अलावा किसी स्टाफ मैंबर को मोबाइल रखने की अनुमति नहीं दी गई। सेंटर सुपरिंटेंडेंट को भी की पैड मोबाइल ही रखने के निर्देश दिए गए। गोविंद गुरु राजकीय महाविद्यालय में काफी अभ्यर्थियों को परीक्षा में 10-15 मिनट देरी से पहुंचने के कारण प्रवेश नहीं दिया गया।