Home News Business

निमोनिया से पेंथर की मौत, बीमार होने से शिकार तक नहीं कर पाया

Banswara
निमोनिया से पेंथर की मौत, बीमार होने से शिकार तक नहीं कर पाया
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा | नारा क्षेत्र के झरनिया जंगल में 3 साल की मादा पैंथर को निमोनिया से मौत हो गई। बुधवार को नाले में पैंथर का दो दिन पुराना शत्र मिला। डॉ. राजेश नकादे ने बताया कि पैंथर के शरीर पर संघर्ष या चोट के कोई निशान नहीं है। पोस्टमार्टम से पता चला है कि पैंथर को निमोनिया हुआ था। इस वजह से उसके फेफड़ों में संक्रमण फैल गया। पेट भी खाली था, जिससे यह पता चलता है कि बीमार होने की बजह से वह शिकार भी नहीं कर पाया। शव की स्थिति देखकर यह पता लग रहा है कि मौत दो दिन पहले ही हो चुकी थी। सहायक बनपाल कालू सिंह डामोर ने बताया कि आंनापुरा नाका क्षेत्र में 10 से भी ज्यादा पैंथर साइट है। यह जंगल मध्यप्रदेश के बाजना वनक्षेत्र से मिलता है। उपवन संरक्षक जिग्नेश शर्मा, एसडीएम प्रक्राशचंद्र रेगर, एएसआई जगदीश, पार्षद जाहिद अहमद सिंधी और पशुपालन विभाग के डॉक्टरों की कमेटी गठित कर पोस्टमार्टम कराया गया। बाद में बन विभाग के मुख्यालय पर स्थित नर्सरी में अंतिम संस्कार किया गया।

शेयर करे

More news

Search
×